Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • पीएम मोदी बोले- LDF और UDF ने मिलकर केरल को लूटा, सोने के टुकड़ों के लिए दिया धोखा

पीएम मोदी बोले- LDF और UDF ने मिलकर केरल को लूटा, सोने के टुकड़ों के लिए दिया धोखा

By Nikhil Pal on March 30, 2021
0 327 Views

तिरुअनंतपुरम(एजेंसी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण राज्यों यानी केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में प्रचार करने जा रहे हैं। यहां 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी।इसे लेकर पीएम मोदी मंगलवार को इन तीनों राज्यों में चुनाव प्रचार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी केरल पहुंचे हैं।यहां वह पालक्काड चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।रैली को संबोधित करते हुए लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDf) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साफ है कि यूडीएफ और एलडीएफ के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना।

एलडीएफ और यूडीएफ पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट यूडीएफ और एलडीएफ का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? 5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है। लोग देख रहे हैं कि कैसे यूडीएफ और एलडीएफ ने लोगों को गुमराह करते हैं।एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में, कांग्रेस और वाम एक साथ हैं। वे दिल्ली में यूपीए 1 में भागीदार थे। वामपंथियों ने कांग्रेस को यूपीए 2 को मुद्दा-आधारित समर्थन देना जारी रखा, लेकिन चुनाव के दौरान केरल में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जुडस ने चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए ईशा मसीह को धोखा दिया। एलडीएफ ने केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया, लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला। केरल और पर्यटन का गहरा संबंध है। अफसोस की बात है कि एलडीएफ और यूडीएफ ने यहां पर्यटन के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ नहीं किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज मैं आपके बीच आने वाले राज्य चुनावों में भाजपा के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं यहां एक ऐसी दृष्टि लेकर आया हूं, जो केरल की मौजूदा स्थिति से अलग है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *