Responsive Menu
Add more content here...
April 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

एक्टिव है अतीक का ‘गैंग’?

By Shakti Prakash Shrivastva on April 27, 2023
0 247 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

            माफिया अतीक अहमद और उसके माफिया भाई अशरफ अहमद की भले ही मौत हो गई है लेकिन उसका पुलिस रिकार्ड में पंजीकृत गैंग अभी भी एक्टिव है। 15 अप्रैल की रात तीन बदमाशों ने माफिया अतीक अहमद को भाई अशरफ सहित उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में मीडिया से बात कर रहा था। अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल और भाई अशरफ को बरेली जेल से पेशी पर प्रयागराज लाया गया था। पेशी के बाद कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर दोनों को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया था। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाए गए अतीक और अशरफ को अस्पताल परिसर में ही मीडिया पर्सन के रूप में आए बदमाशों ने गोलियां बरसा मार डाला था और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।

भले ही इस तरह चार दशक से इलाके को दहशत के साये में रहने को मजबूर करने वाले माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ का अंत हो गया। लेकिन पुलिसिया रिकार्ड में अतीक अहमद का जो गैंग आइएस 227 के रूप में दर्ज है। उसके सदस्य अभी भी एक्टिव हैं। यह अलग बात है कि एक समय इस आईएस 227 गैंग में 160 से अधिक सक्रिय अपराधी सदस्य हुआ करते थे लेकिन प्रयागराज शूटआउट के पहले जब इस गैंग की सूची अपडेट की गई तो इसमें सक्रिय सदस्यों की संख्या 160 की बजाय 121 ही पाई गई। अब जबकि अतीक समेत उसके गैंग के कई सदस्यों की मौत हो गई है पुलिस इस गैंग के सदस्यों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस इस गैंग के सभी सदस्यों की अद्यतन जानकारी हासिल कर उसका ब्योरा तैयार कर रही है। इस गैंग में प्रयागराज के धूमनगंज, करेली और खुल्दाबाद थाना क्षेत्रों के अलावा कैंट और सिविल लाइन के भी अपराधी शामिल हैं। इन इलाकों के अलावा  पूरामुफ्ती और कौशांबी में भी अतीक अहमद गैंग के मेंबर सक्रिय रहे है लिहाजा पुलिस वहाँ भी तलाश कर रही है। 9 फरवरी 2023 को अपडेट की गई इस सूची में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और तीन अन्य बदमाश समेत कुल 4 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढे़र कर दिया है। इसमें यूपी पुलिस ने पहले असद के ड्राइवर अरबाज को 27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान 6 मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में मारा गया जबकि 13 अप्रैल को झांसी में अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए थे। पुलिस इस गैंग के सभी 121 सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *