Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी ने जीता स्वर्ण पदक

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी ने जीता स्वर्ण पदक

By Nikhil Pal on March 29, 2021
0 272 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-अंतरराष्ट्रीय शूटर और जमुई की भाजपा MLA श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर बिहार और देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने रविवार को दिल्ली में आयोजित ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के वीमेंस ट्रैप टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। श्रेयसी सिंह के अलावा टीम की अन्य सदस्यों में मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी थीं। इस टीम ने फाइनल मैच में कजाखिस्तान को 6-0 की बढ़त से मात दी।देश के लिए गोल्ड जीतने के बाद श्रेयसी के विधानसभा क्षेत्र जमुई के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

बधाइयों का लगा तांता

दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च तक ISSF वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। श्रेयसी सिंह के साथ प्रतियोगिता में शामिल भारतीय शूटरों ने देशवासियों को होली की सौगात दी है। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देश की महिला, पुरुष प्रेम टीम के अलावा पुरुष ट्रैप इवेंट में भी भारत में स्वर्ण पदक जीता है।भारतीय पुरुष टीम ने स्लोवाकिया को 6-4 से हराकर जीत हासिल की है।वहीं, महिला ट्रैप टीम ने कजाकिस्तान की टीम को 6-0 से मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है।श्रेयसी सिंह की मां और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने इस कामयाबी के लिए भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्रेयसी सिंह और दो अन्य महिला निशानेबाजों के गोल्ड मेडल हासिल करने पर श्रेयसी के विधानसभा क्षेत्र जमुई के लोगों ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं।बता दें कि पिछले साल विधायक बनने के बाद भी श्रेयसी सिंह ने खेलों में अपनी भागीदारी को बरकरार रखा है।इस साल जनवरी में श्रेयसी सिंह ने पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *