Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, उत्तर 24 परगना में भाजपा नेता व परिवार पर हमला

बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, उत्तर 24 परगना में भाजपा नेता व परिवार पर हमला

By Nikhil Pal on April 22, 2021
0 254 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। उत्तर 24 परगना में भाजपा नेता और उनके परिवार पर हमले की खबर है। वहीं बैरकपुर नगरपालिका इलाके में भाजपा के बूथ कैंप में तोड़फोड़ की खबर है। बता दें कि सूबे के चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। ये जिले उत्तर 24 परगना,उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, नदिया और पूर्व ब‌र्द्धमान हैं। इस दौरान करीब 1.03 करोड़ मतदाता 306 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियां तैनात हैं। कुल 14,480 पोलिंग बूथों पर मतदान चल रहा है।

छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी

वोटिंग के दौरान उत्तर 24 परगना के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के एक भाजपा नेता, उसकी मां और पत्नी पर हमले की खबर है। घायल भाजपा नेता का नाम नितय राय बताया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि 12 नंबर वार्ड के कोना कॉलोनी में तृणमूल समर्थित लोगों ने उसके घर पर जाकर हमला किया और उसकी मां और पत्नी की भी पिटाई की। हालांकि तृणमूल ने आरोपों से इन्कार किया है। वहीं बैरकपुर नगरपालिका इलाके में भाजपा के बूथ कैंप में तोड़फोड़ की गई है। भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल पर आरोप लगाया है, जबकि टीएमसी ने इससे इन्कार किया है।चुटियाखोर ग्राम पंचायत के खुनिया नागपारा इलाके में गत रात गोलीबारी की खबर है। इस घटना के बाद यहां दहशत का माहौल है। मतदाता वोट देने से डर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लग रहा है। इलाके के निवासियों के शिकायत के अनुसार कुछ बदमाश रात में इलाके में घुस आए और गोलीबारी की। इलाके के निवासियों को डर था कि अगर वे वोट देने गए तो बूथ पर कोई बड़ी अप्रिय घटना होगी, इसलिए वे वोट करने नहीं गए हैं । पुलिस और चुनाव आयोग ने सभी से मतदान करने की अपील की है।बता दें कि बंगाल में 294 सीटों पर आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को हुआ। छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल, सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। दो मई को नतीजे आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *