Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • झारखंड : एक जिले में करोड़ों की खा गए लोग विटामिन सी की गोलियां

झारखंड : एक जिले में करोड़ों की खा गए लोग विटामिन सी की गोलियां

By Shakti Prakash Shrivastva on June 2, 2021
0 345 Views

जमशेदपुर, (संवाददाता)।  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिसको जो सूझा उसने वो किया। चाहे उससे फायदा हो या न हो। किसी ने किसी के कहने पर तो किसी ने सोशल मीडिया पर देख कर अपनाया। कुछ इसी तरह का प्रदेश के पूर्वी सिंहभूम जिले में भी हुआ जहां लोगों ने मात्र 28 दिनों में ही लगभग साढ़े तीन करोड़ की विटामिन सी की गोलियां खपत कर गए।

इस आंकड़ें की असलियत कुछ-कुछ ऐसे पता चली। पूर्वी सिंहभूम जिले में दवा की कुल 523 दुकानें हैं। इन दुकानों से एक दिन में दवा की 50 हजार स्ट्रिप की बिक्री हुई। एक स्ट्रिप में 15 गोलियां होती है जिनकी कीमत 24 से 25 रुपये है। इस तरह से 28 दिन में कुल साढ़े तीन करोड़ की दवाइयाँ बिक गयी। इन दिनों एक दुकान से औसतन 80 से 100 स्ट्रिप की बिक्री हुई है। इन दवा के खरीददारों में 30% ऐसे लोग थे जो संक्रमित नहीं थे लेकिन दवा का उन लोगों ने अपनी सुरक्षा के रूप में इस्तेमाल किया। बिना मर्ज के विटामिन सी खाने वाले शहरी क्षेत्र के लोग थे। उन लोगों ने विटामिन सी इसलिए खायी क्यों कि उन्हें पता चला था कि विटामिन सी की मात्रा शरीर में अधिक होने पर कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ता है। दवा दुकानदारों के अनुसार बाजार में 12 किस्म की विटामिन सी की गोलियां थी लेकिन उनमें सर्वाधिक बिक्री दो की हुई और उन दोनों में लिम्सी ज्यादा बिकी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *