Responsive Menu
Add more content here...
June 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर हो रहा है मतदान

असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर हो रहा है मतदान

By Nikhil Pal on March 27, 2021
0 383 Views

गुवाहाटी(एजेंसी)- असम में आज 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है।12 जिलों की इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच वोटिंग होगी।प्रदेश में वोटिंग के लिए अलग-अलग सीटों पर बड़ी तादाद में वोटर्स पहुंच रहे हैं। वहीं कोरोना के काल में मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन पर मास्क पहनकर आने और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है।असम में कुल 126 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के एनडीए और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के बीच है।

बूथों पर वोटर्स की कतार

असम के माजुली विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में लगे हुए नजर आए। यहां के कमला बाड़ी जूनियर बेसिक स्कूल में कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला।असम के डिब्रूगढ़ के बकुल स्थित एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में पुरुषों संग महिलाएं भी वोट डालने आई हैं। डिब्रूगढ़ में 2019 में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।असम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने मतदाताओँ से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की है। राज्य की जिन 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उन पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्पीकर हितेंद्रनाथ गोस्वामी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा और राज्य सरकार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए यहां पर कुल 11 हजार 537 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। असम में कुल 264 उम्मीदवार पहले चरण में दावेदारी कर रहे हैं। इनमें 241 पुरुष उम्मीदवार और 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।राज्य की ज्यादातर सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है। सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन जहां सत्ता बरकरार रखने की जुगत से चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों का गठबंधन राज्य में अपनी खोई ताकत पाने की कोशिश में है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *