Responsive Menu
Add more content here...
December 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • मैरिज सीजन : बाजार के लिए बूस्टर डोज साबित होगा, पूर्वाञ्चल में हजारों करोड़ के व्यापार की उम्मीद

मैरिज सीजन : बाजार के लिए बूस्टर डोज साबित होगा, पूर्वाञ्चल में हजारों करोड़ के व्यापार की उम्मीद

By Shakti Prakash Shrivastva on November 11, 2022
0 191 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव की आवाज में रिपोर्ट सुनने के लिए आडियो बटन पर क्लिक करें।

पूर्वाञ्चलन्यूज, गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया भर में दौड़ रहे व्यापार को घुटने के बल रेंगने को मजबूर कर दिया था। लेकिन समय के साथ-साथ उसकी धुंध भी अब छँटने लगी है। देश में खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से की बात करें तो दीपावली में बाजार की सेहत पहली बार काफी बेहतर दिखी। दीपावली-छठ और भैयादूज सरीखे त्योहारों ने जहां बाजार में छायी मंडी के लिए वैक्सीन की तरह काम किया है। वहीं अब मैरिज सीजन बाजार के लिए बूस्टर डोज की तरह फ्रूटफूल होने जा रहा है। सीजन के नजदीक आने के साथ ही व्यापारियों को कारोबार में तेजी की उम्मीद है। त्योहारी सीजन में बाजारी उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि सीजन में पुराने कारोबारी रिकार्ड ध्वस्त हो सकते हैं। बाजार में कोरोना के चलते छायी हताशा और अब मौजूदा बाजारी उत्साह के वास्तविक आकलन के लिए पिछले दिनों कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की शोध शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से पूर्वाञ्चल के कुछ शहरों में एक सर्वे कराया गया। इस सर्वे में शहरों के सर्विस प्रदाता और व्यापारियों से बातचीत कर डाटा संग्रहित किया गया। सर्वे की मुताबिक इस सीजन में पूर्वांचल के शहरों में लगभग 21 हजार करोड़ के व्यापार किये जाने का अनुमान लगाया गया है। सिर्फ बनारस में ही लगभग तीन हजार करोड़ के व्यापार की संभावना जताई गयी है। मुहूर्त के लिहाज से 24 नवंबर से शादी-ब्याह के मौसम की शुरुआत होने जा रही है। यह सीजन खरमास के शुरुआत यानि 14 दिसंबर तक चलेगा। गोरखपुर में गोलघर, रेती बाजार, अलीनगर, असुरन हो या बनारस के गोदउलिया, अर्दली बाजार, रथयात्रा, या चौक बाजार हर जगह खरीददारों की भीड़ दिखने लगी है। सर्वे संस्था कैट के स्टेट वाइस प्रेसीडेंट ए. मिश्र की मुताबिक इस सीजन के व्यापार का साइज अब पहले की तुलना में बहुत बड़ा हो गया है। पहले सिर्फ शादी-ब्याह में कपड़े, जेवर, सामान आदि की ही खरीददारी होती थी लेकिन अब इन मौकों पर सर्विस क्षेत्र भी एक बड़ा व्यापार की शक्ल ले चुका है। शादी के दौरान शादी स्थल के लिए होटल, मैरिज लान-हाउस या रिसार्ट हो या खाने-पीने की व्यवस्था, चाहे फोटोग्राफी हो या विडियोग्राफी, स्वागत करने के तौर-तरीकें हों या मंडप समेत सभी परंपरागत सामग्री सर्विस प्रदाता कंपनियों के माध्यम से मौजूद हैं। सिर्फ आपको पैसा खर्च करना है बाकी सारे इंतजामात ये कंपनियां कर देती हैं। एक अनुमान के मुताबिक पूरे देश में मुहूर्त के इन चंद दिनों में ही लगभग पौने चार लाख करोड़ रुपये का कैश फ़्लो होने की संभावना है।

आभूषण कारोबारियों की मुताबिक हल्के वजन के नए डिजाइन के गहनों की डिमांड है लिहाजा बाजार में सर्वाधिक आभूषण 10 से 50 ग्राम तक के वजन वाले ही है। इनमें परंपरागत डिजाइन के साथ-साथ अत्याधुनिक पसंद की मुताबिक डिजाइन भी हैं। जेवरों में वजन कम होने की वजह से इनकी कीमत में भी खासा अंतर है। जो आम लोगों की पहुँच में है। बाजार में इस बार हैंडमेड ज्वेलरी की भी खासी डिमांड दिख रही है। अभी तक बारीक काम और महीन डिजाइन की सुंदर-सुंदर ज्वेलरी मशीन से तैयार हो रही थी लेकिन मशीन वाले वही काम अब कारीगर हाथ से कर रहे हैं। कॉर्नर कट, सिक्स कॉर्नर, फ्लावर कट, डॉट वर्क की महीन काम वाली ज्वेलरी भी हाथ से बन रही है। इसमें नेकलेस, चोकर, रानी हार, नोज पिन, नथनी, फिंगर रिंग, चेन, टीका, चूड़ियां, कंगन तैयार कराए जा रहे हैं। अलीनगर गोरखपुर के सर्राफा कारोबारी सुधीर जैन भी अपने बाजार में इस तेजी से खासा इत्त्फ़ाक रखते हैं। उनका मानना है की बाजार का व्यवहार शुभ संकेत दे रहा है। उम्मीद पर दुनिया कायम है हमें भी उम्मीद है की इस सीजन में व्यापार पुराना बैक लाग क्लियर कर देगा। इसी तरह की कुछ उम्मीद रेडीमेड कारोबारी संजय सिंह को भी है। उनके अनुसार दशहरे से जो बाजार में तेजी दिख रही है उससे लगता है कि आने वाला मैरिज सीजन व्यापारियों की खुशहाली के रास्ते खोलेगा। कोरोना की ख़ासी मार झेलने वाला कपड़ों का कारोबार  भी इन दिनों दुरुस्ती के रास्ते पर चल निकाला है। सीजन की शुरुआत के पहले से ही कपड़ों खासकर पार्टी के लिए साड़ी की डिमांड बढ़ गई है। पूरी उम्मीद है कि इस मैरिज सीजन में इस व्यवसाय में भी पुराने घाटे की भरपूर भरपाई हो जाएगी। इस तरह पूरे व्यापार जगत को ही इस मैरिज सीजन से काफी उम्मीदें है। ईश्वर करे उनकी उम्मीदें पूरी हों।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *