Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • पश्चिम बंगाल चुनाव:कूचबिहार रैली में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर हमला

पश्चिम बंगाल चुनाव:कूचबिहार रैली में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर हमला

By Nikhil Pal on April 17, 2021
0 327 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संकट के बीच विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 36.02 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल के आसनसोल में रैली की यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित वायरल टेप को लेकर उन पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो।

शवों पर राजनीति कर रही हैं दीदी-पीएम

पीएम ने आगे कहा, “दीदी, वोटबैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप? सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची। शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है।”इससे पहले उत्तर 24 परगना के कमरहटी में एक भाजपा पोलिंग एजेंट की बूथ में ही मौत की बात सामने आई है। अभी निधन का कारण साफ नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे लेकर रिपोर्ट मांगी है। मृतक का नाम अभिजीत सामंत बताया गया है। उसके भाई का कहना है कि बूथ में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी और कोई मदद के लिए भी आगे नहीं आया।बता दें कि पांचवे फेज में 45 विधानसभा सीटें दांव पर हैं और कुल 342 उम्मीदवार मैदान में हैं। ये सीटें पूर्व बर्धमान, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर 24 परगना और कलिम्पोंग जैसे जिलों की हैं।पांचवें चरण में सबसे ज्यादा उत्तर 24 परगना की 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा नादिया और बर्धमान की 8-8, जलपाईगुड़ी की 7 और दर्जिलिंग की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। एक सीट कलिम्पोंग जिले में भी है। इन जिलों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 789 मतदान केंद्र बनाए गए है।चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियों को तैनात किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *