Responsive Menu
Add more content here...
December 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • चुनाव से पहले पीएम मोदी देंगे सौगात : काशी में करेंगे 738 करोड़ की 75 योजनाओं का लोकार्पण

चुनाव से पहले पीएम मोदी देंगे सौगात : काशी में करेंगे 738 करोड़ की 75 योजनाओं का लोकार्पण

By Shakti Prakash Shrivastva on July 6, 2021
0 292 Views

वाराणसी, (संवाददाता)। पिछले साथ सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (काशी) को क्वेटा बनाने का जो सपना देखा था अब काफी हद तक साकार होते दिख रहा है। रिकार्ड योजनाओं की सौगात काशी को मिली हैं। गलियों के शहर में सड़कों का चौडीकरण और व्यापक सुदृढीकरण भी किया गया है। 736.38 करोड़ की लागत वाली 75 परियोजनाएं ऐसी हैं जो बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई के दूसरे हफ्ते में अपने प्रस्तावित दौरे में इनको लोकार्पित करेंगे। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे के बाबत वाराणसी पहुँच तैयारियो का न केवल जायजा लिया बल्कि लोकार्पण के लिए तैयार योजनाओं की गुणवत्ता भी परखी।

वाराणसी में जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर देखा जाने वाला 186 करोड़ की लागत से शिवलिंग के आकार में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह एक अद्वितीय कन्वेंशन सेंटर है जिसमें जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम दिखता है।  इस सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हॉल को लोगों की संख्या के अनुरूप 2 हिस्सों में विभाजित करने की व्यवस्था की गई है। कन्वेंशन सेंटर पूर्णत: वातुनुकुलित है। बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल है। इसके अतिरिक्त यहां एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम का निर्माण कराया गया है। दिव्यांग जनों की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है। इसके अलावा वाराणसी में 736.38 करोड़ रुपए की 75 प्रमुख परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की 417.68 करोड़ रुपए की 64 प्रमुख परियोजनाओ को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृत हो चुके हैं। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में 186.00 करोड़ रुपए लागत से निर्मित वाराणसी नगर निगम में अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष का निर्माण, 62.89 करोड़ रुपए लागत से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन निर्माण, 29.63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी का निर्माण, 62.04 करोड़ रुपए लागत से 33.91 किमी0 लम्बे पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 50.17 करोड़ रुपए लागत से वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर ओवरब्रिज बनकर तैयार हैं। इसके अलावा 20.25 करोड़ रुपए लागत से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट का संचालन कार्य एवं चार पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण व 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य, 19.55 करोड़ रुपए लागत से गोदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण कार्य, 14.21 करोड़ रुपए लागत से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 11.95 करोड़ रुपए लागत से अस्सी घाट व राजघाट व अन्य घाटों पर दबाव कम किए जाने हेतु गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन के कार्य के अलावा सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में 45.50 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग, 60.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, 29.63 करोड़ रुपये की लागत से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ थेल्मोलॉजी की पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 17.00 करोड़ रूपये की लागत से आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूर्ण हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन के निर्माण आदि कार्य प्रमुख हैं। इन सभी योजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम का दौरा जुलाई के दूसरे सप्ताह में 14 या 15 जुलाई को हो सकता है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *