Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • लखीमपुर किसान आंदोलन में हिंसा : आधे दर्जन किसानों की मौत, इन्टरनेट सेवाएँ बाधित

लखीमपुर किसान आंदोलन में हिंसा : आधे दर्जन किसानों की मौत, इन्टरनेट सेवाएँ बाधित

By Shakti Prakash Shrivastva on October 3, 2021
0 345 Views

लखीमपुर, (संवाददाता)। देश में पिछले लगभग दस महीने से चल रहे किसान आंदोलन में रविवार को लखीमपुर जिले में जमकर हिंसा हुई। कृषि बिल और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के विवादित बयान से आहत किसान रविवार को हाथों में काले झंडे लिए योजनाओं के लोकार्पण के लिए नगर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री टेनी का विरोध करने के लिए लखीमपुर में इकट्ठे थे। अचानक दोपहर बाद किसानों की भीड़ में बीजेपी नेताओं के काफिले में शामिल गाड़ियों के अनियंत्रित होने से भगदड़ मच गयी। आधा दर्जन किसानों की गाड़ी से कुचलने से मौत हो गयी जबकि इतनी ही संख्या में किसान घायल हो गए। किसानो का आरोप है कि मंत्री टेनी के बेटे की गाड़ी से किसानो की मौत हुई है। जबकि मंत्री टेनी का कहना है कि उनका बेटा मौके पर था ही नहीं इसके सबूत वाले वीडियो उनके पास है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना गोरखपुर दौरा बीच में ही स्थगित कर लखनऊ वापस आ गए है और प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और आईपीएस अजय पाल सिंह सहित पुलिस के आला अफसरों को हालात पर नियंत्रण के लिए लखीमपुर पहुँचने का आदेश दिया है। स्थिति को देखते हुए इलाके में इन्टरनेट सेवाओ को बाधित कर दिया गया है और क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।

खीरी के DM अरविंद कुमार चौरसिया द्वारा हिंसा में मारे गए 6 किसानों में 4 का ब्योरा उपलब्ध कराया है। जिनमें गुरविंदर सिंह, उम्र-20 साल, निवासी ग्राम-मकरोनिया, नानपारा, दलजीत सिंह, उम्र-35 साल, निवासी- बनजारा ठठ्ठा, नानपारा, नक्षत्र सिंह, उम्र-65 साल, निवासी-नयापुरवा, धौरहरा, लवप्रीत सिंह, उम्र-20 साल, निवासी – चौखड़ा फार्म मझगाई, पलिया। दोपहर बाद जिले के तिकोनिया तिराहे पर हुई इस हिंसक घटना के बाद उपमुख्यमंत्री वापस लखनऊ लौट गए। दरअसल, हेलिपैड पर कब्जा होने की जानकारी पाकर अजय मिश्र और केशव मौर्य लखनऊ से सड़क मार्ग से लखीमपुर जिला मुख्यालय पहुंचे थे। यहां योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री हेलिकॉप्टर की बजाय गाड़ी से बनवारी गांव जा रहे थे। बनवारी गांव अजय मिश्रा का पैतृक गांव है। यहां कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत करनी थी। रास्ते में ये वारदात हो गयी। दरअसल, किसान हफ्ते भर पहले दिए अजय मिश्र टेनी के एक बयान से आहत थे। किसानों का कहना है कि मंत्री बनने के बाद अजय मिश्र ने कहा था कि हम अपनी पर आ गए तो हम क्या कर सकते हैं? यह सब जानते हैं। अजय मिश्र ने यह बयान किसानों की तरफ से काले झंडे दिखाए जाने के बाद दिया था। यह भी कहा था कि सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। किसान आंदोलन में हुई इस हिंसक घटना से किसान संगठनो सहित सुस्त पड़ा प्रदेश का विपक्ष एकदम जग गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर पहुँचने का ऐलान किया है। विपक्ष के इस जमावड़े को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *