Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बिहार NDA में मतभेद : BJP को मिली जंगल राज की आहट, JDU बोला- यहां कानून का राज

By Shakti Prakash Shrivastva on March 9, 2021
0 261 Views

 

पटना-बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था को विपक्ष तो मुद्दा बना रही रहा है, बीते कुछ समय से सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अंदर से भी आवाज उठने लगी है। ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीतामढ़ी से विधायक मिथिलेश कुमार के बयान का है, जिसमें उन्‍होंने अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता प्रकट की है। इतना ही नहीं, उन्‍हें बिहार में दोबारा जंगल राज की आहट सुनाई दे रही है। मिथिलेश कुमार इसके पहले भी बिहार में बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता प्रकट कर चुके हैं। उसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित बीजेपी के कई अन्‍य नेता भी कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

जेडीयू ने कहा-बिहार में कानून का राज

वही दूसरी ओर एनडीए में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं ने बिहार में कानून का राज (Rule of Law) होने की बात कही है।सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा है कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा। इस कारण सीतामढ़ी में एक दिन में तीन-तीन आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं। पांच साल के मासूम सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई। लूट की भी एक घटना हुई। सीतामढ़ी में बीते 10 दिनों के भीतर अपराध बढ़ा है।बीजेपी विधायक इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोग 15 साल पहले के जंगलराज की तरह की ही स्थिति आज आ गई है। लोग अपने बच्चों को अंधेरे में घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। पता नहीं क्‍यों, अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि वे अपराण नियंत्रण का ठोस कदम उठाए जाने तक इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाते रहेंगे। हत्या, दुराचार और लूट करने वाले अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है।नीतीश सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा चुके हैं। वे अपराध नियंत्रण के लिए उत्‍तर प्रदेश (UP) के योगी आदित्‍यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Model of Crime Control) को लागू करने की बात कह चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *