Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

मर्यादा नगरी में मर्यादामय हुए मोदी

By Shakti Prakash Shrivastva on December 30, 2023
0 70 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। विद्वान महापंडितों द्वारा उचारे गए शुभ मुहूर्त में सम्पन्न होने वाले भारतीय इतिहास के अभूतपूर्व इस आयोजन की तैयारी की परख करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे। उन्होने मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा नगरी अयोध्या में पहुँच दलित के घर चाय पीकर एक तरफ जहां दलित प्रेमी होने का संदेश दिया वहीं मुस्लिम पैरोकार से मिलकर सांप्रदायिक भाई-चारे का अभिनव संदेश भी दिया। इसके अलावा विकास की मर्यादा गढ़ते हुए कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया।

शनिवार की सुबह अयोध्या पहुँचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लगभग आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो में स्थानीय लोगों का उत्साह देखने लायक था। हर नगरवासी प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिख रहा था। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गयी। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी एक दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर बनी चाय भी पी।  मोदी कुछ देर तक मीरा के घर रुककर घर वालों से उनका कुशलक्षेम भी पूछा। इसके बाद उन्होने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया साथ ही दो अमृत भारत और छः वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अयोध्या में लगभग तीन घंटे के व्यस्त कार्यक्रम के दौरान उन्होने 15 हजार 7 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

इसके अलावा मोदी के इस दौरे के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की भी एक मिसाल देखने को मिली। इसमें मोदी के स्वागत के लिए बाबरी केस के चर्चित मरहूम पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए।
मीडिया से की गयी बातचीत में इकबाल अंसारी ने बताया कि अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। इकबाल अंसारी के बारे में खास पहचान ये है कि ये बाबरी केस में पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए भूमि  दिए जाने के पुरजोर विरोधी थे। यही कारण है कि इकबाल इसके लिए कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे थे। इसके पहले भी जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या आए थे तब भी इकबाल अंसारी ने मोदी का स्वागत किया था। बकायदे उन्हे राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रित भी किया गया था। इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां करोड़ों-करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया वहीं मर्यादा नगरी की मर्यादा वृद्धि में सांप्रदायिक भाईचारे और दलित प्रेम की इबारत भी लिख गए।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *