Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोरखपुर: ईद के मौके पर गरीबों में पीस पार्टी ने बांटा राशन

By Nikhil Pal on May 10, 2021
0 221 Views

गोरखपुर-यूपी के गोरखपुर में पीस पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अताउल्लाह शाही, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद इमामुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मकबूल अहमद मंसूरी ने ईद के मौके पर गरीबों, मजलूमो और यतीमो में खाद्य सामग्रियां बांटकर अपनी खुशियां बांटी। लोगों को बड़े पैमाने पर आलू, प्याज, चावल, आटा, तेल, सेवइयां, नारियल एवं चीनी आदि वस्तुओं का वितरण किया गया। इस मौके पर पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष अताउल्लाह शाही ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए ईद पर्व को सादगी के साथ मनाने की मंशा के साथ ही गरीबों की मदद करने का हम लोगों ने मन बनाया।

संकट की घड़ी में लोगों की मदद ही इबादत-अताउल्लाह शाही

अताउल्लाह शाही ने कहा कि गरीबों, असहाय एवं मजबूरों को खाने का भोजन मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से बीते पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के मौके पर हम लोगों ने युद्ध स्तर पर लोगों को भोजन मुहैया कराने का काम किया था आज उसी भावना के साथ हम लोगों ने इस संकट की घड़ी में लोगों के मदद के लिए कृत संकल्पित है। शाही ने कहा कि लोगों की मदद करने में बेहद दिल को सुकून व तसल्ली मिलता है। इसी तरीके से जीवन पर्यंत लोगों की मदद करने के लिए अपना जीवन अर्पण करता रहूंगा।पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ब्रह्मचारी ने कहा कि ईद जहां खुशी का माहौल लेकर आता है वही इस कोरोना महा कालखंड में हम लोगों ने ईद के मौके पर लोगों की मदद करना ही अपना इबादत समझा है। इसी परिप्रेक्ष्य में हम लोगों ने गरीबों में राशन का वितरण कर लोगों से मुल्क के अंदर आई कोरोना जैसी बीमारी को खत्म करने की दुआ की अपील की है।वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मकबूल अहमद मंसूरी एवं पीस पार्टी के नेता पूर्व पार्षद इमामुद्दीन अंसारी ने कहा कि ईद का पर्व बड़ा ही पूर्व सुकून माहौल लेकर आता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए ईद को सादगी में मनाने का सभी देशवासियों ने फैसला किया है। इसी फैसले को देखते हुए हम लोगों ने गरीबों में राशन बांटने का काम किया है।इस मौके पर फैज अहमद फैजी, मकसूद अहमद, जहांगीर अहमद, नगीना लाल प्रजापति, नसीम अहमद शाही, चंदा शाही, महफूज अहमद, तबरेज अहमद, डॉक्टर शमसुद्दीन, गौस आजम एवं मतीउल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *