Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोंडा: गैस रिफिलिंग की दुकान में धमाका,13 गैस सिलेंडर फटे, लगी भीषण आग

By Nikhil Pal on March 21, 2021
0 285 Views

गोंडा-उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गैस रिफिलिंग की दुकान में धमका होने से हड़कंप मच गया। एक साथ 13 गैस सिलेंडर फटने की खबर है।धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार में अवैध गोदाम में यह हादसा हुआ। गोदाम और दुकान की छत उड़ी गई। बताया जाता है कि इस गोदाम में 40 सिलेंडर रखे हुए थे। इस ब्लास्ट से आसपास की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।दमकलकर्मी आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं।किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

रिफिलिंग के वक़्त हुआ धमाका

उमरी बेगमगंज थाने के आदमपुर बाजार में आदमपुर बाजार में बाबू नामक एक व्यक्ति गैस सिलिंडर की रिफलिंग का काम करता है। उसकी दुकान में रिफलिंग के लिए 40 सिलिंडर रखे हुए थे। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान में रखे सिलिंडर में रिफलिंग की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्‍फोट होते ही दुकान पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक के बाद एक सिलिंडरों में विस्फोट शुरू होने लगा। तेज धमाकों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा, इससे बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार को खाली करवा दिया गया है।जिस दुकान में सिलिंडर रखा हुआ था, उसकी छत ढह गई है। मौके पर कई थानों की पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है। सिलिंडर में विस्फोट से आसपास की ढाबली की दुकानों पर आग लग गई है। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ महावीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर है। अग्निशमन दस्ता आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *