Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • मंत्री भी अपने इलाके में नहीं बचा सके बीजेपी की साख !

मंत्री भी अपने इलाके में नहीं बचा सके बीजेपी की साख !

By Shakti Prakash Shrivastva on May 14, 2023
0 185 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

               उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में बेशक बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन इसमें भी कई नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे। नतीजों में कहीं कोई समीकरण ऐसा नहीं दिखा जिसकी बदौलत यह कहा जा सके कि पूरे प्रदेश में उस समीकरण का असर है। मसलन सपा के गढ़ आजमगढ़ में ही बीजेपी की अपेक्षा सपा की साइकिल तेज निकली लेकिन उससे भी तेज निर्दलीय निकले। मतलब 16 में 1बीजेपी 5 सपा और 10 अध्यक्ष निर्दलीय बने। इसी तरह बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों की हालत उनके अपने ही इलाके में नाजुक दिखी। मऊ नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद लंबे अर्से बाद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था। लेकिन कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जाटव समाज के अजय कुमार को प्रत्याशी बनवाया।  न केवल प्रत्याशी बनवाया बल्कि उसके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मऊ में डेरा भी डाले रखा। लेकिन नतीजा उनके विपरीत आया। बीएसपी के अरशद जमाल ने उनके यानि बीजेपी प्रत्याशी को 36 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र बरेली जिले की आंवला नगर पालिका परिषद में भी कुछ इसी तरह हुआ। सपा प्रत्याशी आबिद अली ने बीजेपी के संजीव सक्सेना को पटखनी दी।

उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के गृह जिले रायबरेली में भी बीजेपी की हार हुई। मंत्री अपना अध्यक्ष नहीं बनवा सके। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शत्रोहनलाल सोनकर चुनाव जीत जीत गए। चिकित्सा राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह के निर्वाचन क्षेत्र तिलोई की नगर पालिका जायस में भी बीजेपी हारी। मयंकेश्वर सिंह भी मंत्री शर्मा की तरह अपने इलाके में डेरा डाले रखा और जायस में कई दिनों जमकर प्रचार भी किया। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी के गृह जिले संभल की तीन में से दो नगर पालिकाओं में बीजेपी हारी। गुलाब देवी के क्षेत्र चंदौसी नगर पालिका में भी निर्दलीय प्रत्याशी लता की जीत हुई जबकि संभल नगर पालिका परिषद में एआईएमआईएम ने चुनाव जीता। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्वाचन क्षेत्र कन्नौज और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के रामपुर नगर पालिका परिषद में भी बीजेपी की हार हुई। नतीजों में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बीजेपी के पक्ष में परिणाम कम चौंकाने वाले नहीं है। मुस्लिम बाहुल्य हरदोई जिले की गोपामऊ हरदोई नगर पंचायत अध्यक्ष पर वली मोहम्मद, सहारनपुर की चिल्लकाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर फूल बानो, संभल की सिरसी नगर पंचायत में अध्यक्ष कौसर अब्बास, बरेली की धौरा टांडा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर नदीमुल हसन और मुरादाबाद की भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर फ़र्ख़न्दा ज़बी की जीत इसका उदाहरण है। गोरखपुर से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी हकीकुन निशा ने चुनाव जीता। अमेठी से वार्ड पार्षद के लिए बीजेपी प्रत्याशी जैबा खातून ने विजय दर्ज की। नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी शहजाद, नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना ने चुनाव जीता। इस तरह बीजेपी ने 395 की संख्या में मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर एक प्रयोग किया था जो सफल रहा।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *