Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • केंद्र सरकार के 7 साल पूरे, आरजेडी ने पोस्टर जारी कर कहा ‘सात साल में जनता बेहाल’

केंद्र सरकार के 7 साल पूरे, आरजेडी ने पोस्टर जारी कर कहा ‘सात साल में जनता बेहाल’

By Shakti Prakash Shrivastva on May 30, 2021
0 365 Views

पटना, (संवाददाता)। केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार के आज सात साल पूरे हो गए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पद पर इतने ही दिन हो गए। इन दोनों खुशियों के मौके पर जहां बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 20 हजार गांवों में सेवा संगठन कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं विरोधी दल इसे नाकामी के सात साल बता रहे हैं। बिहार आरजेडी ने एक पोस्टर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि इन सात सालों में देश की जनता बेहाल हो गयी है।

आरजेडी ने अपने जारी पोस्टर में सरकार की सात परेशानियों का जिक्र किया है। इसमें बेरोजगारी, महंगाई से लेकर कोरोना काल में हुई परेशानियां शामिल हैं। पोस्टर में पार्टी ने लिखा, ‘मोदी तेरे सात साल में जनता हुई बेहाल।’ पार्टी ने केंद्र सरकार की जीएसटी, नोटबंदी पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा काला धन वापस लाने, बेरोजगारी दूर करने को लेकर भी हमला किया है। आरजेडी ने केंद्र सरकार के सात साल में रेल, भेल, गेल, बीएसएनएल, एलआईसी को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी सरकार में सरसों का तेल 200 रुपये, एलपीजी 960 रुपये, पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 93 रुपये हो गए हैं। मोदी जी आपने भारत को एशिया का सबसे गरीब देश बना दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *