Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • Uncategorized
  • बंगाल में मतदान के बीच हिंसा, TMC व BJP कार्यकर्ताओं में झड़प,बूथ पर बमबारी
April 17, 2021

बंगाल में मतदान के बीच हिंसा, TMC व BJP कार्यकर्ताओं में झड़प,बूथ पर बमबारी

By 0 316 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-पश्चिम बंगाल में आज सुबह से जारी पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा व झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। बर्द्धमान में भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि बर्द्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई है। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को घायल हालत में बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदिया जिले में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नदिया जिले की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

बूथ पर बम से हमले का आरोप

इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।चुनाव आयोग ने आज कमरहट्टी में बूथ संख्या 107 पर भाजपा के एक पोलिंग एजेंट की अचानक मौत पर रिपोर्ट मांगी है। मृतक भाजपा पोलिंग एजेंट के भाई का कहना है, ‘उनका नाम अभिजीत सामंत है। किसी ने उनकी मदद नहीं की, यहां इलाज की कोई सुविधा नहीं है।’295 सीटों वाली विधानसभा की 45 सीटों के लिए मतदाता आज अपने वोट डाल रहे हैं। हालांकि मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा बेहद कड़ी की है। इस पांचवें चरण में जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों,नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस (TMC)के गौतम देव और ब्रात्य बसु, भाजपा (BJP)के शमिक भट्टाचार्य और माकपा (CPI M) के अशोक भट्टाचार्य के भाग्य का फैसला होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *