Responsive Menu
Add more content here...
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • महाराष्ट्र
  • देश में कोरोना का कहर-बीते 24 घंटे में सामने आए 3.82 लाख नए केस,3780 लोगों की मौत

देश में कोरोना का कहर-बीते 24 घंटे में सामने आए 3.82 लाख नए केस,3780 लोगों की मौत

By Nikhil Pal on May 5, 2021
0 248 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)-देश में कोरोना का कहर जारी है।बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,82,315 मामले सामने आए हैं जबकि 3,780 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,38, 439 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,06,65,148 हो गई है। देश में महामारी से अब तक 2,26,188 लोगों की मौत हुई है, वहीं उपचार के बाद 1,69,51,731 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 34,87, 229 है। अब तक कोरोना टीके की 16,04,94,188 खुराकें दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में 20 हजार से कम मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमणके 17,639 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 107 लोगों की मौत हुई। राजधानी दिल्ली में संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखी गई है। कई दिनों के बाद संक्रमण के आंकड़े 20 हजार के नीचे आए हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 19,953 केस मिले जब कि 338 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 12,32,942 हो गया है। इस महामारी से अब तक राजधानी में 17,752 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 90,419 है। देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन का पहुंचना जारी है। अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। कोरोना मरीज बेड्स और ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना संकट पर उत्तर प्रदेश सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना मरीजों का दम तोड़ना ‘नरसंहार से कम नहीं है।’वही देश में कोरोना संक्रमण के हालत पर अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को भारत के इस संक्रमण को ‘खतरनाक’ बताया। उन्होंने संक्रमण पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार को सुझाव दिए। फौसी ने कहा कि भारत में एक साथ कुछ सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने, टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने और खुले में अस्पताल बनाने की जरूरत है।कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विदेशों से मेडकल सामग्री एवं उपकरण भारत पहुंच रहे हैं।भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *