Responsive Menu
Add more content here...
March 20, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • कुशीनगर में मोदी : बहाना था इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, मकसद था विपक्ष को आईना दिखाना…

कुशीनगर में मोदी : बहाना था इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, मकसद था विपक्ष को आईना दिखाना…

By Shakti Prakash Shrivastva on October 20, 2021
0 313 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

तथागत की पवित्र जमीन पर बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का उद्देश्य यूं तो कुशीनगर में निर्मित बहुप्रतीक्षित इन्टरनेशनल एयरपोर्ट का उदघाटन करना था। लेकिन राजनीति के जानकार पीएम के कुशीनगर यात्रा को एक अलग नजरिए से देखते हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से पीएम ने अपने सम्बोधन में शांति दूत महात्मा बुद्ध की पावन धरती से अपनी सरकार के विकासी तस्वीर में सियासी रंग भरे। यह दर्शाता है कि प्रदेश के तीसरे इन्टरनेशनल एयरपोर्ट और विकास की परियोजनाओं का उदघाटन महज एक बहाना था। इसके पीछे मकसद था यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षियों को आईना दिखाना। उसमे पीएम पूरी तरह सफल भी रहे।

एक-एक कर यदि पीएम के उद्बोधन के कुछ अंशो का विश्लेषण करे तो यह और स्पष्ट हो जाएगा। मसलन प्रदेश में विकास के बाबत जिस तरह विपक्ष डबल इंजन की सरकार पर तंज़ कसता है उसे पीएम ने यह कहकर खारिज कर दिया कि डबल इंजन की डबल ताकत से प्रदेश में विकास को धार और रफ्तार दिया जा रहा है। आज प्रदेश की आवाम को यह साफ-साफ दिख भी रहा है। याद करे 2017 से पहले की तस्वीर। उस समय की सरकारों को गरीब की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था। उन्होंने अपने तर्काश्रित उद्बबोधन से न केवल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की घोषणा से उपजे कांग्रेसी उत्साह को बर्फ़ीला कर दिया बल्कि एक बार फिर विपक्षियों के आरोपों को धता बताते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी पार्टी विकास के साथ धर्म के एजेंडे को भी आगे बढ़ाएगी। इसके प्रति वह संकल्पित भी है। पीएम मोदी ने भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर के साथ ही तुलसीदास, कबीरदास और संत रविदास जैसे महानायकों का जिक्र कर पूरे यूपी को एक धागे में पिरोने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि यूपी ऐसा प्रदेश है, जहां पग-पग पर तीर्थ हैं और कण-कण में ऊर्जा है। समाजवादी चिंतक लोहिया जी का जिक्र करते हुए कहा कि वो कर्म को करुणा से जोड़ने की बात करते थे जबकि पहले सरकार चलाने वाले उनके अनुयायियों ने कर्म को घोटालों और अपराधों से जोड्ने का काम किया। इस तरह उन्होने यह साबित करने की कोशिश की कि सपा का मतलब परिवारवाद है और परिवारवादी सरकार से जनता का कभी भला नहीं हो सकता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मठता का जिक्र करना पीएम यहाँ भी नहीं भूले। उन्होने कहा कि प्रदेश में इस समय एक कर्मयोगी की सरकार है। पीएम ने देश के मानक पर प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी के कोरोना प्रयासों की भी सराहना की। कहा कि देश में प्रतिदिन औसतन सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला राज्य आज उत्तर प्रदेश है। जब कानून का राज होता है और अपराधियों में डर होता है, तो विकास की योजनाओं का लाभ भी तेजी से गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों तक पहुंचता है। ऐसा अब यहाँ हो रहा है। पीएम के समूचे भाषण में जहां लोहिया के कर्म सिद्धांत के बहाने सपा पर तंज था, योगी सरकार के धार्मिक विकास की प्राथमिकताएँ थीं, गुंडाराज के खात्मे का संकल्प था वहीं नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, इज्जत घर के साथ प्रियंका गांधी के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने लुभावनी कवायद की काट भी थी। इस सरकारी कार्यक्रम के अपने भाषण के हर वाक्य में पीएम मोदी सियासत के इन्द्रधनुषी रंग को समझाने की हर संभव कोशिश करते नजर आए। इस तरह विपक्ष की नाकामियां गिनाकर और योगी सरकार की तारीफ कर पीएम एक बार फिर यह बताने में पूरी तरह कामयाब रहे कि यूपी के विकास के लिए बीजेपी जरूरी है। महिलाओं को रिझाने की कोशिश के बाबत उन्होने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ कर्मयोगी सरकार का सर्वाधिक फायदा माताऑ-बहनों को हुआ है। नए घर बने है, उनमें ज्यादातर की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हुई है। इज्जतघर से लेकर उज्ज्वला गैस कनेक्शन तक का फायदा महिलाओं को मिल रहा है। अब हर घर में पाइप से पानी पहुंचाने का भी काम हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *