Responsive Menu
Add more content here...
November 12, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • घंटों आग में घिरे रहे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बाल-बाल बची जान

घंटों आग में घिरे रहे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बाल-बाल बची जान

By Nikhil Pal on April 15, 2021
0 339 Views

कैमूर-बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बुधवार को चार घंटे तक जंगलों में आग के बीच फंसे रहे।पहाड़ी इलाक होने की वजह से उनकी या उनके एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों की मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था। स्थिति ऐसी हो गई कि मंत्री, सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने घने जंगल में घुसकर अपनी जान बचाई। इससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। ऐसे में मंत्री जी की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिस वजह से उन्हें घंटों आग बुझने और हवा की गति धीमी होने का इंतजार करना पड़ा।इधर, चार घंटे के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद मंत्री अपने गंतव्य की ओर बढ़े।

बाद में आग पर पाया गया काबू

बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधौरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम लोहरा में किसी व्यक्ति के यहां तेरहवीं में शामिल होने के लिए मंत्री जमां खां जा रहे थे। इस दौरान तेलहाड़ कुंड के कुछ आगे बढ़ने पर जंगल में लगी आग ने अचानक भयावह रूप धारण कर लिया। आग मुख्य सड़क तक फैलने लगी। अचानक इस स्थिति को देखने के बाद अफरातफरी हो गई। मंत्री की गाड़ी सहित एस्कॉर्ट में लगी गाड़ियां किसी तरह पीछे भागने का प्रयास करने लगी। लेकिन इस दौरान पीछे से भी आग उतनी ही भयावहता से मुख्य सड़क तक आने लगी। घबराहट में मंत्री, सुरक्षाकर्मी एवं कार्यकर्ताओं ने किसी तरह जंगल में घुस कर अपनी जान बचाई।इस संबंध में मंत्री मो जमां खां ने कहा कि बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं इनकी मां का आशीर्वाद है जो सही सलामत हैं। अन्यथा आज की जो स्थिति थी उसमें बचना नामुमकिन था। सभी लोग सुरक्षित हैं यह ऊपर वाले की मेहरबानी है। उन्‍होंने बताया कि दिन के 11 बजे के करीब तेलहाड़ कुंड के आगे जैसे ही बढ़े जंगल में लगी आग तेज हवा चलने के कारण भयावह रूप पकड़ ली। मुख्य सड़क पर आग की लपटें आ रही थी। तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें लगभग 20 से 25 फीट ऊपर तक जा रही थी। अचानक आग में घिरने के कारण सभी लोग घबरा गए। पीछे लोग भागने का प्रयास किए मगर उस दौरान पीछे से भी काफी आगे की लपटें आ रही थी। इसके बाद गाड़ी को वहीं छोड़कर सुरक्षा कर्मी, कार्यकर्ता एवं एक महिला कार्यकर्ता को लेकर मंत्री बीच जंगल में घुस गए।तत्काल फायर बिग्रेड एवं स्थानीय थाने को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल से आग पर काबू पाया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *