Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • प्रदेश में 64 जिले कोरोना कर्फ़्यू मुक्त, गोरखपुर-लखनऊ समेत 11 जिले अभी भी प्रभावित

प्रदेश में 64 जिले कोरोना कर्फ़्यू मुक्त, गोरखपुर-लखनऊ समेत 11 जिले अभी भी प्रभावित

By Shakti Prakash Shrivastva on June 1, 2021
0 363 Views

लखनऊ(मुख्य संवाददाता).  कोरोना कर्फ्यू मुक्ति संबंधी आवश्यक मानक के तहत आ जाने की वजह से प्रदेश के तीन और जिले कोरोना कर्फ़्यू मुक्त हो गए हैं। लखीमपुर खीरी, गाजीपुर और जौनपुर जिले में एक्टिव केसेस 600 से कम होने की दशा में इन्हे भी राहत दी गयी है। अभी भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सी एम सिटी गोरखपुर समेत 11 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है।

रिकवरी रेट 96.9 फीसद हुई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आक्रामक नीति के नाते नए केस लगातार कम हो रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बीते माह 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, जबकि लगातार प्रयासों से आज 32,578 एक्टिव केस ही हैं। 05 सप्ताह में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 96.9 फीसदी हो गई है।अब तक 16 लाख 69 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं। 24 अप्रैल को एक दिन में 38,055 नए संक्रमण के मामले मिले थे, लेकिन लगातार प्रयासों से संक्रमण की तीव्रता मंद हुई है। इनमें बीते 24 घंटों में 1,375 नए केस आये हैं जो कि 24 अप्रैल के सापेक्ष 96.2 फीसदी तक कमी आ चुकी है। बीते 24 घंटे में 5,626 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। पॉजिटिविटी दर न्यूनतम होकर 0.4% ही रही।

600 से कम एक्टिव केस वाले जिले कोरोना कर्फ़्यू मुक्त

कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत विगत दिवस 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 61 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। ताजा स्थिति के अनुसार लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम रह गई है। ऐसे में अब इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। वर्तमान में 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *