Responsive Menu
Add more content here...
June 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

जानिए एक हफ्ते में तीसरी बार गोरखपुर क्यों आए मुख्यमंत्री योगी !

By Shakti Prakash Shrivastva on December 4, 2022
0 305 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव की आवाज में रिपोर्ट सुनने के लिए आडियो बटन पर क्लिक करें।

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

जबसे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए है। तबसे शायद ही कोई ऐसा महीना बीता हो जब मुख्यमंत्री योगी अपनी पद की व्यस्तताओं के बावजूद अपनी कर्मस्थली गोरखपुर का दौरा न किए हो। और जब भी उनका गोरखपुर दौरा हुआ है तो हर बार गोरखपुर के लिए उनके द्वारा लिखी जा रही विकासी पटकथा में कुछ न कुछ नया अंश अवश्य जोड़ा गया। ऐसा इसलिए भी होता रहा क्योंकि अपने लगभग दो दशकीय सांसदी जीवन में योगी आदित्यनाथ ने बतौर राजनेता और आध्यात्मिक संत इस इलाके की जमीनी असलियत को बहुत नजदीक से न केवल महसूस किया है बल्कि देखा भी है। इसलिए अब जब शासन-सत्ता की बागडोर उनके हाथ में मिली है तो उसे ईश्वरीय कृपा मान कर हर उस समस्या का समाधान वो कर देना चाहते हैं जो उनकी प्राथमिकता में है। इस बार एक हफ्ते में 27 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर के बीच उनका तीन बार गोरखपुर आना हुआ। इस दौरान उन्होने लगभग 3276 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। यह तो वो आंकड़े है जो अधिकृत तौर पर बतौर मुख्यमंत्री दौरे के दस्तावेज़ के रूप में दर्ज है। इससे इतर भी बहुत सारी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक गतिविधियां हैं जो इस दौरान इनके सहयोग से क्रियान्वित होती रहती हैं। योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व के जानकारों का मानना है कि वो अपनी समस्त जिम्मेदारियों के प्रति न केवल सचेत रहते है बल्कि उनके निष्ठापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति भी उतना ही संजीदा रहते हैं। उन्हे इस बात पर यकीन है कि प्रदेश और देश में एक ही पार्टी की सरकार होने यानि डबल इंजन की सरकार होने की वजह से ही प्रदेश में जैसी विकास गाथा उन्होने लिखनी चाही उसके लिए उन्हें सकारात्मक माहौल मिला। अब जब कि हाल में ही प्रदेश में शहरों की सरकार यानि स्थानीय निकाय के चुनाव प्रस्तावित है। योगी जी का मानना है कि पूरे प्रदेश में यदि शहरों की सरकारें भी यदि उनकी पार्टी बीजेपी की हों तो विकास की गति कई गुना किए जाने की संभावना बढ़ जाएगी। इस बाबत वो अपने कर्मस्थली गोरखपुर में हफ्ते भीतर किए गए अपने तीसरे दौरे में वो पटकथा लिख देना चाहते है जो परिणाम के रूप में गोरखपुर में उनकी पार्टी की शहरी सरकार बनाने में मददगार साबित हो। इस क्रम में गोरखपुर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में इसकी भूमिका भी वो गढ़ जाएँगे। क्योंकि 5 दिसंबर दिन सोमवार से उत्तर प्रदेश की विधानमण्डल का तीन दिवसीय सत्र शुरू हो रहा है। उसके बाद पूरी संभावना है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की स्थायी दुदुंभी बज जाये। ऐसे में ये हफ्ता गोरखपुर के संदर्भ में अति महत्वपूर्ण था जिसका उपयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हालत में करना चाहते थे सो उन्होने किया भी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *