Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • देश में 110 दिन बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, बीते 24 घंटों में करीब 40 हजार नए केस

देश में 110 दिन बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, बीते 24 घंटों में करीब 40 हजार नए केस

By Nikhil Pal on March 19, 2021
0 291 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।बीते 24 घंटों में 40 हजार के करीब नए संक्रमितों का आंकड़ा गंभीर चिंता का मुद्दा बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। इस दौरान हुई 154 नई मौतों के बाद अब तक कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है।मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। देश में टेस्टिंग के आंकड़े भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दिए गए।

बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया 24 घंटे का यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। लगातार नौवें दिन संक्रमण के आए ये नए मामले कुल संक्रमण के मामलों का 2.36 फीसद है। इससे पहले पिछले साल के 29 नवंबर को 24 घंटे के दौरान 41,810 नए मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पाबंदियां बढ़ाने के बावजूद लगातार मामले बढ़ रहे हैं और रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। बिहार सरकार ने कोरोना स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद कर दिया है। महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आए। बढ़ते मामलों के कारण गुजरात में पड़ोसी राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पंजाब में नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *