Responsive Menu
Add more content here...
October 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • बिहार में कोरोना का कोहराम जारी,बीते 24 घंटे में मिले 12222 नए मरीज, 51 की मौत

बिहार में कोरोना का कोहराम जारी,बीते 24 घंटे में मिले 12222 नए मरीज, 51 की मौत

By Nikhil Pal on April 22, 2021
0 259 Views

पटना-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हालात लगातार खराब होते दिख रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्‍य में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 63746 हो चुकी है। इसके साथ रिकवरी दर का घटना भी चिंता का सबब बन गया है। बीते 24 घंटे के अंदर जहां 12222 नए मरीज मिले हैं, वहीं 51 की मौत भी हो गई है। प्रदेश में एक साल के दौरान कोरोना ने 1841 लोगों की जान ले ली है।बीते 24 घंटे के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में 13, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में सात, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में चार तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान में दो मरीजाें की माैत हाे गई।मृतकों के अंतिम संस्‍कार के लिए श्‍मशान घाटों पर लाइन लग रही है। लोगों को अस्‍पताल से श्‍मयाान तक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

एनएमसीएच के डॉक्टर नही लिखेंगे रेमडेसीवीर

बीते 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 105980 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 12222 संक्रमित मिले। इसके साथ राज्‍य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या 63746 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 4774 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। राज्‍य में कोरोना सं स्‍वस्‍थ होने की दर घट कर 81.47 फीसद हो गई है।सर्वाधिक संक्रमितों वाले जिला पटना की बात करें तो 24 घंटे के दारान यहां 2919 मरीज मिले हैं। इसके साथ यहां सक्रिय मरीजों की संख्‍या 15310 हो गई है।पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को आदेश दिया है कि वह राज्‍य में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्‍ध व खाली बेड तथा ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति से संबंधित आंकड़े रोजाना जारी करे। हाईकोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई कि निरीक्षण के दौरान एक तरफ अस्‍पतालों में बेड खाली मिले तो दूसरी तरफ मरीज बेड के लिए भटक रहे थे।वही बिहार में पटना के एनएमसीएच (अस्‍पताल) प्रबंधन ने कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देने को लेकर बड़ा फैसला किया है। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद सिंह के आदेश के अनुसार अब डॉक्टर कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लिखेंगे। अस्‍पताल अधीक्षक ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा इसकी उपयोगिता को नकराने का हवाला दिया है।बिहार में 18 साल से उपर के सभी व्‍यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी। राज्‍य में 18 से 49 साल के लोगों की जनसंख्‍या 53451606 है, जिन्‍हें कोरोना की वैक्‍सीन देने पर सरकार को 4,276 करोड़ 12 लाख 84 हजार 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह टीकाकरण एक मई से शुरू होने जा रहा है।बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी ने 18 साल से अधिक के युवाओं को भी मुफ्त कोरोना टीका देने के लिए पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने की सलाह दी है। कहा है कि असम ने एक करोड़ टीके का ऑर्डर दिया है। पहली मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार को पहले से ऑर्डर देकर व्यवस्था कर लेनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *