Responsive Menu
Add more content here...
March 24, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बसपा के छः बागी विधायक सपा में शामिल !

By Shakti Prakash Shrivastva on June 15, 2021
0 381 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के असंतुष्ट विधायकों की निगाहें अब समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर लगी हुई है। इनमें से छः बागी विधायकों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। ऐसा माना जा रहा है कि ये असंतुष्ट जल्द ही औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल भी होंगे।

पिछले चार सालों में बहुजन समाज पार्टी ने अपने ग्यारह विधायकों को उनकी गतिविधियों को पार्टी विरोधी मानते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया था। अब जबकि प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने में लगभग आठ महीने शेष हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों में असंतुष्ट नेताओं का गुट अपने-अपने लिए राजनीतिक पार्टी के रूप में बेहतर ठिकाना ढूँढने की कवायत में लगा हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक नेताओं की निगाहें सपा की ओर है। उन्हे लगता है कि सपा उनके भविष्य का बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसी क्रम मे इन छः बागी बसपा विधायकों ने सपा प्रमुख से मुलाक़ात की और वर्तमान में किसी प्रकार की संवैधानिक संकट न हो इसलिए मीडिया से बचने के लिए पार्टी दफ्तर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए। मिलने वाले विधायकों में असलम राइनी (भिनगा-श्रावस्ती), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) शामिल थे। अभी 3 और विधायक हैं जो सपा प्रमुख से जल्द ही मुलाक़ात करने वाले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *