Responsive Menu
Add more content here...
January 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

UP में अवनीश : अभी CM के सलाहकार बाद में संगठन में होगी बड़ी भूमिका!

By Shakti Prakash Shrivastva on September 18, 2022
0 241 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर काम करना किसी सामान्य ब्यूरोक्रेट के लिए बहुत आसान नही है। क्योंकि योगी के काम करने के अपने तरीके हैं। कार्य में अनुशासन, ईमानदारी और लगन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दो दशक पहले योगी (CM YOGI ADITYANATH) के गृह जनपद गोरखपुर में बतौर जिलाधिकारी रहे अवनीश अवस्थी (IAS AWANISH AWASTHI) को इसी का फायदा मिला। क्योंकि वो न केवल उनकी कार्यशैली से भली-भांति वाकिफ थे बल्कि उनसे उनका तालमेल भी ठीक था। यही वजह है कि 2017 से लेकर अपने अवकाश (31 अगस्त,2022) प्राप्ति तक वे सरकार में अति प्रभावशाली पद व भूमिका में रहे। अवकाश प्राप्ति के एक पखवारे भीतर ही उन्हे मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में पुनः नियुक्ति दे दी गई। हालांकि यह नियुक्ति 28 फरवरी 2023 तक के लिए है। लेकिन सरकार के प्रति उनका समर्पण और मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI ADITYANATH) का उनके प्रति लगाव व विश्वास देखकर जानकार मानते हैं कि उसके बाद भी योगी उन्हे सरकार की बजाय संगठन में रखकर उनके अनुभव का इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे।

योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) के साथ अवनीश अवस्थी (IAS AWANISH AWASTHI) के बीच बेहतर तालमेल का ही प्रतिफल है कि 2017 में सरकार बनते ही योगी को अवनीश की याद आई। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात अवनीश को आनन-फानन में यूपी में वापस बुलाया गया। अवकाश प्राप्ति तक अवनीश (IAS AWANISH AWASTHI) उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) रहे। सबसे लंबे समय तक यूपी का गृह विभाग संभालने का रिकॉर्ड अवनीश ने बनाया।

यहाँ यह जानना भी बेहद जरूरी है कि आखिर अवनीश (IAS AWANISH AWASTHI) में ऐसे क्या गुण थे जिनकी वजह से योगी (CM YOGI ADITYANATH) उनके कायल थे। मृदुभाषी अवनीश का संस्कार, धार्मिक प्रवृत्ति, परिश्रमी, ईमानदार और अनुशासित लगनशीलता के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता उन्हे योगी के नजदीक लाई। जिसे उन्होंने ईमानदारी से हर क्षण हर कार्य को समयबद्धता के साथ अंजाम तक पहुंचाते हुए प्रमाणित किया। योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) ने जो भी टास्क अवनीश को दिए उसे अवनीश (IAS AWANISH AWASTHI) ने बखूबी पूरा किया। चूंकि केंद्र और प्रदेश सरकार के कई प्रोजेक्ट्स यूपी में प्रगति पर है जिसकी पूरी जानकारी अवनीश को है। उसके सफलता पूर्वक समय से पूरा होने में अवनीश की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए भी योगी (CM YOGI ADITYANATH) उन्हे अपने साथ रखना चाहते हैं। इसके अलावा प्रशासन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने में भी अवनीश दक्ष है। उन्हें प्रशासनिक मशीनरी के हर दांव-पेंच बखूबी मालूम है। किस अधिकारी से कैसे काम लिया जाए इसका भी हुनर अवनीश (IAS AWANISH AWASTHI) में है। जानकारों का ऐसा मानना है कि ऐसे में जब 2024 का प्रतिष्ठापरक चुनाव सामने है। योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) अपने इस विश्वसनीय अधिकारी के कंधे पर भी कुछ अहम जिम्मेदारियाँ देंगे। इसलिए माना जा रहा है कि अवनीश आज भी अहम है आगे भी अहम ही रहेंगे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *