Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • केरल में गृह मंत्री अमित शाह बोले- माकपा का एसडीपीआई और पीएफआई के साथ इलू-इलू चल रहा

केरल में गृह मंत्री अमित शाह बोले- माकपा का एसडीपीआई और पीएफआई के साथ इलू-इलू चल रहा

By Shakti Prakash Shrivastva on March 7, 2021
0 339 Views

 

तिरुअनंतपुरम(एजेंसी)- भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शंगुमुग्हम में एलडीएफ और यूडीएफ पर करारा हमला बोला। शाह ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ के बीच एक कॉम्पिटिशन चल रहा है… यह केरल को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए। जब यूडीएफ सत्ता में आता है तो सोलर घोटाला करता है और जब एलडीएफ आता है तो वह डॉलर गोल्ड घोटाला करता है। इनमें घोटाला करने की होड़ मची हुई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास के लिए जाना जाता था… केरल निरक्षरता को सबसे पहले परास्त करने वाला राज्य था लेकिन आज ये राज्य एलडीएफ यूडीएफ और इनके बारी-बारी के सत्ता के चक्कर में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है।

एलडीएफ और यूडीएफ देश की चिंता नहीं करते-अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ देश की चिंता नहीं करते बल्कि अपने वोट बैंक की चिंता करते हैं। सीपीआई का एसडीपीआई और पीएफआई के साथ ‘इलू-इलू’ चल रहा है और कांग्रेस मुस्लिम लीग को साथकर चुनाव के मैदान चली गई। कांग्रेस को समझा नहीं जा सकता है।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ हमारे खिलाफ लड़ रही है और यहां उनके खिलाफ लड़ रही है। केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग को अपना साथी बनाया है और पश्चिम बंगाल में फुरफुरा शरीफ को अपना साथी बनाया है। महाराष्ट्र में शिवसेना को अपना साथी बनाया है। इससे पहले शाह कन्‍याकुमारी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। कन्‍याकुमारी के सुसींद्रम से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि हमने भाजपा का प्रतीक कमल घर-घर ले जाने के लिए अभियान शुरू किया है। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव के बाद अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *