Responsive Menu
Add more content here...
March 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • बिहार / झारखंड
  • CBI अधिकारी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, एक बड़ी साजिश का संकेत..

CBI अधिकारी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, एक बड़ी साजिश का संकेत..

By Shakti Prakash Shrivastva on August 13, 2022
0 248 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

गोरखपुर में गुरुवार की देर शाम CBI अधिकारी की गाड़ी को एक ट्रक द्वारा जिस तरह टक्कर मार कर कुचलने का प्रयास किया गया। उसे एक बड़ी साजिश होने के संकेत के तौर पर देखा जा सकता है। क्योंकि दिल्ली स्थानीय ब्रांच में बतौर डिप्टी एसपी तैनात CBI अधिकारी रुपेश कुमार श्रीवास्तव एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने पी चिदंबरम, लालू यादव के चारा घोटाला सरीखे कई हाई प्रोफ़ाइल केस अंजाम तक पहुंचाने के बाद वर्तमान में भी कई महत्वपूर्ण केस की जांच कर रहे हैं। ऐसे में ट्रक द्वारा इनकी स्कार्पियो कार को जिस तरह टक्कर मारी गई वो सामान्य नहीं है। एक बार टक्कर का होना तो सामान्य घटना मानी जा सकती है लेकिन जिस तरह एक बार टक्कर मारने के बाद दुबारा टक्कर मारने की कोशिश की गई वो सामान्य नही मानी जा सकती। ऐसा लगता है कि ट्रक चालक का उद्देश्य ही कार को पलटना था। इस तरह इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि ये घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो। श्री श्रीवास्तव रक्षाबंधन के मौके पर एक दिन के अवकाश पर अपने गाँव पिपरालाला आए हुए थे। उनका गाँव महराजगंज जिले के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर स्थित है। घटना के दिन गुरुवार की शाम को वो अपने गाँव से गोरखपुर के लिए निकले थे। उनकी गाड़ी अभी गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। अभी ड्राइवर समेत गाड़ी सवार कुछ समझ पाते कि दुबारा ट्रक ने टक्कर मारी। स्कार्पियो ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना होने के बावजूद जानमाल का खतरा होने से बच गया। सब लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक भी सड़क पर पड़ी गिट्टी की वजह से बाद में पलट गई। ट्रक में दबकर ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही श्री श्रीवास्तव ने CBI के आलाधिकारियों को भी दी। आननफ़ानन मे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव निवासी 28 वर्षीय रतन कुमार के रूप में हुई है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी के साथ फोरेंसिक टीम ने भी शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना किया। CBI की भी एक टीम शनिवार को मामले की तहकीकात करने गोरखपुर पहुँच गई है। CBI लखनऊ के डिप्टी SP संदीप पांडेय की अगुवाई में पहुंची टीम ने न केवल घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया बल्कि भटहट चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी से भी पूछताछ की। एफआईआर की कापी भी अधिकारियों ने ली। इस टीम का मुख्य उद्देश्य घटना के पीछे की साजिश का खुलासा करना है। हालांकि CBI ने इस मामले को अभी गोरखपुर पुलिस से टेकओवर नहीं किया है। CBI सूत्रों की मुताबिक इस घटना के पीछे कोई हाई प्रोफाइल साजिश संभव है। यही वजह है कि हाइप्रोफाइल मामले को देखने वाले अधिकारी के खिलाफ साजिश की जांच में स्थानीय पुलिस की सीमा को देखते हुए CBI ने अपने स्तर से भी जांच शुरू कर दिया है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *