Responsive Menu
Add more content here...
February 7, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • मिशन यूपी : शाह ने फिर जगाया कार्यकर्ताओं में चुनाव फतह का विश्वास

मिशन यूपी : शाह ने फिर जगाया कार्यकर्ताओं में चुनाव फतह का विश्वास

By Shakti Prakash Shrivastva on October 29, 2021
0 259 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

दो लोकसभा और एक विधान सभा चुनाव में विजय की हेट्रिक का सेहरा माथे पर लिए केंद्रीय गृहमंत्री व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। पार्टी कार्यक्रम में शाह ने न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी विजय के लिए मानसिक तौर पर तैयार किया बल्कि उन्हे सरकार की पुनर्वापसी का भरोसा दिलाने में भी कामयाब रहे।

डिफेंस एक्सपो मैदान वृंदावन योजना में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुये शाह ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ पूर्ववर्ती सरकारों ने कानून व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर रखा था जबकि आज यूपी में विकास की लहर है और माफिया एवं अवंछानीय तत्व दूरबीन से भी नहीं दिखायी देते। राज्य की योगी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में 90 फीसदी वादे पूरे कर लिये है और बचे हुये दो महीनों में वादों को शत प्रतिशत पूरा कर लेगी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का खेल यूपी में सालों साल चला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैराना से लोगों के पलायन करने की घटना अभी प्रदेश वासियों के जेहन में है। पहले में और आज में फर्क है। आज पलायन कराने वाले ही पलायन कर गए है। सूबे में माफ़िया अब दूरबीन से भी नहीं दिखाई देते है। इस तरह का बदलाव भाजपा ही कर सकती है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि यूपी 2022 में फिर 2017 को दोहरा कर 300 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी । उन्होने कहा “ किसी को आशा थी कि यूपी में मंदिर बनेगा लेकिन अब बन गया। अखिलेश पूछते थे कि मंदिर बनाएँगे लेकिन तिथि नहीं बताएँगे लेकिन अखिलेश बाबू मंदिर की नींव भी पड़ गई आप तो पाँच हज़ार रुपए दान भी नहीं दे पाए। कश्मीर में भी 370 हटना एक सपना था लेकिन 2019 ये सपना भी पूरा हुआ और मुकुट मणि भारत का अभिन्न अंग बन गया।” केन्द्रीय मंत्री ने कहा “ अखिलेश एंड कम्पनी, बहन मायावती और प्रियंका वाड्रा परिवार से पूछने आया हूं। ये चुनावी मेंढक है। 2014 तक यूपी सातवें नम्बर की अर्थ व्यवस्था थी आज दूसरे स्थान पर है। ईज़ अव डूइंग में यूपी तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गया। प्रदेश में मेडिकल कालजों की संख्या 12 से बढ़ कर 30 हो गयी है जो 2022 तक 40 हो जायेंगे। अब 4000 युवा यूपी में डॉक्टर बन सकेंगे।”उन्होने कहा “ परिवारवादी दल उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती है। सिर्फ़ विकास को समर्पित भाजपा ही ऐसा कर सकती है। मुझे विश्वास है कि यूपी वालों को समझ आया होगा कि जनहित होता है एक बार फिर भाजपा की ज़रूरत है। हम यूपी को हर हाल में नम्बर वन बना देंगे। 2024 में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भूमिका 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव भाजपा की जीत बनाएगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *