Responsive Menu
Add more content here...
September 11, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

मुकुल गोयल बने यूपी के नए DGP

By Shakti Prakash Shrivastva on June 30, 2021
0 268 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले श्री गोयल वर्तमान में अपर महानिदेशक (ADG)- बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के पद पर तैनात थे। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद से ही इनके नाम के कयास लगने लगे थे। देर शाम उनके नाम पर मुहर भी लग गयी। बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ये गोरखपुर में रह चुके हैं और सीएम योगी इनकी कार्यशैली से भली-भाँति वाकिफ भी है।

मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और इन्होने एमबीए भी किया है। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं। श्री गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा ये केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को तीन नामों का पैनल भेज दिया था।  दिल्ली में मंगलवार को UPSC के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। नासिर कमाल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने की संभावना कम थी।  बैठक में तय नामों में से मुकुल गोयल को पहले से ही प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ भी पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। देर शाम उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई। नए DGP की नियुक्ति में हो रहे विलंब को देखते हुए यूपी के DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने समय से अपना चार्ज अपर महानिदेशक-कानून व्यवस्था प्रशांत को देकर चले गए। श्री अवस्थी के राय की मुताबिक कोरोना महामारी के चलते कोई विदाई समारोह आयोजित नहीं किया गया। परंपरागत परेड भी नहीं आयोजित की गयी। श्री गोयल ने पद का चार्ज श्री प्रशांत से प्राप्त किया। श्री गोयल का रिटायरमेंट फरवरी,2024 है। 2022 का विधानसभा चुनाव श्री गोयल की देखरेख मे ही सम्पन्न होगा, जो इनके लिए चुनौती ही होगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *