Responsive Menu
Add more content here...
February 8, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • Uncategorized
  • बिहार:पप्‍पू यादव का बयान- ब्‍लड टेस्‍ट में 80 फीसद पुलिसवाले मिलेंगे शराबी
March 8, 2021

बिहार:पप्‍पू यादव का बयान- ब्‍लड टेस्‍ट में 80 फीसद पुलिसवाले मिलेंगे शराबी

 

पटना-जन अधिकार पार्टी प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार को सत्‍ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर बरसें। सदन में सार्थक बहस की नसीहत दी तो राज्‍य में शराब तस्करी पर भी हमला बोला। जाप अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी को लागू हुए पांच वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन शराब की तस्करी नहीं रूक रही है । यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर गंभीर है तो अपनी इच्छाशक्ति जगाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें । अगर बिहार के सभी थानेदारों का ब्लड टेस्ट कराया जाए तो 80 फीसदी से ज्यादा थानेदार ऐसे मिलेंगे जो रोज शराब पीते हैं । नीतीश जी ने 6 महीने में सजा देने की बात कही थी लेकिन आज तक किसी भी बड़े तस्कर को सजा नहीं मिली ।

बिहार में शराबबंदी हुई फेल-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। रोज हत्याएं और लूट हो रही हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में पिछले एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है। इससे राज्य की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है । पप्पू यादव रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे।पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की तस्करी से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं । जैसे पंचायत चुनाव लड़ने वालों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा जा रहा है वैसे ही मुख्यमंत्री अपने नेताओं, पदाधिकारियों और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति का ब्यौरा मांगे।रुपेश हत्याकांड का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि रुपेश की पत्नी को न्याय मिले । उन्होंने भी सरकार से सीबीआइ जांच की मांग की है । मैं नीतीश कुमार से आग्रह करता हूँ कि सच्चाई सामने लाने के लिए इस घटना की जांच सीबीआइ से हो ।बिहार जिन मुद्दों से प्रभावित हो रहा है उसकी चर्चा सदन में नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है।मुकेश सहनी के मुद्दे पर अनावश्यक रूप से विपक्ष हंगामा कर रहा है । मेरा आग्रह है कि रोजगार पर सदन में चर्चा हो ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *