Responsive Menu
Add more content here...
January 16, 2025
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

“करप्शन फ्री” छवि ही यूपी विधान सभा चुनाव में होगा चुनावी चेहरा!

By Shakti Prakash Shrivastva on June 23, 2021
0 357 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)।  बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष की अध्यक्षता में चल रही मैराथन बैठक से जो जानकारियां मिल रही है उससे लगता है कि कौन-क्या से अलग हो कर पार्टी विधानसभा चुनाव फतह के बारे में अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहती है। इसके लिए अपने तरकश के तीरों की क्षमता का सही आकलन करने के लिए ही इस तरह की बैठकें लगातार की जा रही है। पार्टी इस बार 300 सीटे जीतना चाहती है। बैठक में एक बात सामूहिक तौर पर स्वीकारी गयी कि ‘करप्शन फ्री’ छवि को हमें चुनाव में कैश करना चाहिए।

श्री संतोष बैठक में मौजूद हर किसी से अगला विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र उसके हिसाब से क्या है यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगला यूपी चुनाव योगी के फेस पर ही लड़ने की तैयारी को ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। श्री संतोष ने सरकार के मंत्रियों को साफ तौर पर कहा कि उन्हे खुद जमीनी हालात पर नजर रखनी चाहिए। अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो वह सरकार को सुझाव दें और दिक्कतों को दूर करें। इसके लिए उन्हें प्रभार वाले जिलों और अपने विधानसभा क्षेत्रों में जल्दी-जल्दी जाना होगा। सबने यह माना कि सरकार की छवि जनता के बीच करप्शन फ्री सरकार के रूप में काफी अच्छी है। खासतौर पर कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार सख्त है। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि ऐसे में सरकार की ‘करप्शन फ्री’ छवि को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में उयाह जानकारी दी कि किस तरह सरकार उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग और नियुक्तियों को पूरी तरह ‘करप्शन फ्री’ रखा है। श्री संतोष ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों का मंत्र भी दिया। हर जिले में पार्टी और मोर्चों के सम्मेलन हों। जिलों में भी मोर्चों का गठन जुलाई तक पूरा कर लिया जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *