कोलकाता-पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी।शुक्रवार को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए टीएमसी की प्रमुख ने यह ऐलान किया।ममता बनर्जी इससे पहले भवानीपुर से चुनाव लड़ती रही हैं, लेकिन इस बार वहां से सोवानदेब चटर्जी को मौका दिया गया है।ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है।
TMC ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की।ममता ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है।उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वह इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। वह 10 मार्च को नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करेंगी। ममता ने कहा कि मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं।10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करूंगी।ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे,वही दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी) के 79 और अनुसूचित जनजाति के 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी ने बताया कि बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक, शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं।