Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

यूपी में कम होने लगे कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में 17775 केस, 286 मौतें

By Nikhil Pal on May 13, 2021
0 232 Views

लखनऊ-कोरोना वायरस संक्रमण के सेंकेंड स्ट्रेन के चरम पर आने के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का बेहद ही कारगर असर रहा।उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं और रिकवरी दर बढ़ने लगा है।प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 17,775 केस सामने आए हैं।वहीं खास बात ये रही है कि रिकवरी यहां रेट बढ़कर 86 फीसदी हो गया है।चौबीस घंटे में ही 19,425 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यूपी में अब कुल एक्टिव केस 204658 है।

रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ा

प्रदेश में बीते दो दिन से नए संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में 281 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है, जबकि अब तक कुल 16,646 मौतें हुई हैं।राजधानी लखनऊ में भले ही नए संक्रमित मिलने के मामले में 900 की कमी आ गई है, लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब एक्टिव केस 16117 हैं जबकि कुल 2194 की मौत हो चुनी है। लखनऊ में आज 856 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए संक्रमित 1070 मेरठ में मिले हैं। यहां पर 15 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में 288 नए केस मिले जबकि 16 ने दम तोड़ा। गौतमबुद्धनगर में 747 केस मिले और 11 की मृत्यु हो गई। झांसी में 354 नए संक्रमित मिले तो दस की मौत हो गई। मुरादाबाद में 504 नए केस मिले हैं तो यहां छह का निधन हो गया। गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में नौ और वाराणसी में छह की मौत हुई है। प्रयागराज में 240 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर पांच लोगों ने दम तोड़ा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *