Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • साइबर क्राइम की ये खबर, आपके लिए एक सबक भी है

साइबर क्राइम की ये खबर, आपके लिए एक सबक भी है

By Shakti Prakash Shrivastva on December 20, 2022
0 151 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

आए दिन ये खबर आती है कि आनलाइन रहते हुए की गयी गलतियों के चलते बैंक एकाउंट खाली हो गया। साइबर क्राइम करने वाले फर्जी लिंक बना फेसबुक, व्हाट्सप और इंस्टाग्राम के माध्यम से नामी आनलाइन कंपनियों के उत्पादों की खरीददारी पर भारी छूट का आफ़र देते है। इतना ही नहीं 4जी को 5जी में बदलने का आफ़र जैसे बहुत सारे लुभावने आफ़र देते हैं। इनसे आकर्षित हो जैसे ही आप इनके लिंक पर जाकर इनका एप्लिकेशन फार्म भरते हैं। कुछ देर बाद ही आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाता है। बैंक से पैसा कटने का मैसेज मिलने के बाद आपको पता चलता है कि आप साइबर ठगों के शिकार हो गए हैं।

ऐसी ही एक खबर के किरदार बन गए आगरा के रवि कुमार। शास्त्रीपुरम मुहल्ले में दुकान चला रहे रवि ने इन्स्टाग्राम पर अपना एक एकाउंट बनाया था। एक दिन इन्होने किसी महिला के आईडी को फालो किया। महिला ने प्रत्युत्तर में Hi लिखा। उत्साहित रवि ने आगे चैटिंग का सिलसिला जारी रखा। महिला ने सवाल पूछा कि एक अंधी लड़की की पेंसिल, अंगूठी और कुत्ता खो गया है। बताओ पहले क्या खोया होगा। सही जवाब पर 40 हजार रुपया मिलने का लालच दिया। रवि ने कहा कुत्ता। रवि का उत्तर देते ही महिला ने wow…congratulations लिखा। फिर आनलाइन भुगतान पाने के लिए रवि का एकाउंट मांगा। नंबर मिलते ही महिला ने एक स्क्रीन शाट भेजा जिसमें कंपनी से इनके एकाउंट में भेजे गए 40 हजार रुपये की पेंडिंग स्थिति दिख रही थी। यह देख प्रसन्न रवि से महिला ने मेल आईडी मांगी और उस पर एक लिंक भेजा। भेजे गए लिंक को क्लिक करते ही रवि के एकाउंट में रखे 3 हजार रुपये कट जाने का मेसेज आ गया। अब तक रवि को यह एहसास हो गया था कि उसके साथ ठगी हो गयी है। पैसा आने की बजाय जा चुका था। रवि ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से बचना चाहिए। खासकर अगर कोई किसी तरह प्रलोभन दे रहा है तो ऐसे में विशेष सतर्कता बरतें। अपने पासवर्ड सहित कोई गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा न करें। बावजूद यदि कभी ठगी हो ही जाये तो हेल्पलाइन नं0-155260 पर या https://cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत अवश्य दर्ज कराएं जिससे अविलंब आगे की लेनदेन रोकी जा सके।

 

 

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *