Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : योगी के पलटवार पर सकते में अखिलेश

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : योगी के पलटवार पर सकते में अखिलेश

By Shakti Prakash Shrivastva on May 24, 2022
0 160 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

नाथ संप्रदाय के प्रतिष्ठित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर होने के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ आज देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री भी है। यह उनका बतौर मुख्यमंत्री लगातार दूसरा कार्यकाल है। राजनीतिक तौर पर अच्छी समझ रखने वाले योगी अब एक परिपक्व राजनेता हो चुके है। समय-समय पर इसका एहसास भी वो कराते रहते है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ने अपनी राजनीतिक परिपक्वता का बखूबी एहसास कराया। इस बार उन्होने अपनी इस खूबी का अहसास कराया नेता प्रतिपक्ष और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को। हुआ ये कि सदन में सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने चंदौली, प्रयागराज और ललितपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि जहां अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होने की बातें की जाती हैं वहां पुलिस घटना (चंदौली की घटना) को दूसरा रूप देने के लिए लड़की के शव को फांसी से लटका देती है। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री इसका जवाब दें कि अपराध हो जाने के बाद जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध न हों उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है? अखिलेश यादव के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा पलटवार करते हुए ऐसा जवाब दिया कि एकबारगी अखिलेश सकते में आ गए। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है। भाजपा की सरकार में ये नहीं कहा जाता कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। अगर अपराधी है तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ही कार्रवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में पूर्ण बहुमत से वापस लौटी है ये इसका प्रमाण है कि हमारी सरकार में अपराधियों का संरक्षण नहीं दिया जाता है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी। सत्र के पहले दिन विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने अभिभाषण में कहा था कि बीते पांच वर्षों में योगी सरकार 1.0 ने प्रदेश में विकास की नींव डालने का काम किया था और आगामी पांच वर्षों में सरकार इस पर विकास की भव्य इमारत खड़ी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए निवेश बढ़ाने, आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने व प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने का कार्य कर रही है। सरकार ने सेक्टरवार 100 दिन, छह माह, एक, दो व पांच साल की कार्ययोजना भी तैयार की है। विकास को नई ऊंचाइयां देने के लिए परियोजनाओं के क्रियान्वयन की टाइमलाइन तय करते हुए कार्य किए जाएंगे। सरकार परफॉमेंस आधारित कार्यों पर फोकस करेगी। प्रतिपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल के इसी अभिभाषण पर मंगलवार को चर्चा की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *