Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

ऐसा हुआ तो फिर बीएसपी का क्या होगा

By Shakti Prakash Shrivastva on December 20, 2022
0 123 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

सियासत में सियासी ऊंट किस करवट बैठ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। यही वजह है कि सियासत वो क्षेत्र है जहां न दिखने वाली चीजों के भी मायने होते है। ऐसे में तस्वीरों में दिखने वाली चीजों के तो मायने ढूँढे ही जाते है। इसी तरह की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राजनीतिक पंडित इस तस्वीर की भी अपने-अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। इस तस्वीर में बलिया के रसड़ा विधानसभा से बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह है और उनके हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी किताब दिव्यदर्शी मोदी है। उनके साथ में है किताब के लेखक और बीजेपी के निकटस्थ माने जाने वाले उद्योगपति संजय शेरपुरिया। अब हाथ में किताब है तो उसके मायने तो सियासत में निकाले ही जाएंगे। अर्थ तो ये भी निकाले जा रहे है कि विधायक की आस्था बदल रही है। संभव है कि आने वाले दिनों में वो दलीय मर्यादा छोड़ भाजपाई हो जाएँ। यह अलग बात है कि भाजपाई होंगे कि नहीं होंगे ये तो व्यक्त के गर्भ में है लेकिन इतना तो तस्वीर चुगली कर ही रही है कि उनकी कही न कही झुकाव मोदी के प्रति होता नजर आ रहा है। भले ही यह मुलाकात गाजीपुर के मूलनिवासी और वर्तमान में गुजरात के स्थापित व्यवसायी संजय शेरपुरिया से महज औपचारिक मुलाकात ही हो। हो सकता है इसके मायने बेमानी ही हो। संभव है, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर इस बात के चर्चे सुर्खियों मे हैं कि बीएसपी के इकलौते विधायक ने यदि अपनी आस्था बदली तो फिर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पार्टी का नामलेवा नहीं रह जायेगा। वैसे ही मायावती इन दिनों प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर जा चुकी है। गाहे-बेगाहे कभी सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी से कभी-कभी सुर्खिया मिल जाती है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी गेम चेंजर की भूमिका अदा करने वाली मायावती का आज ये हाल है और यदि कल इकलौते विधायक ने आस्था बदली तो फिर क्या होगा। लेकिन इसे ही समय कहते है। समय का चक्र इंसान को ऐसे ही कभी अर्श तो कभी फर्श की सैर कराते रहता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *