Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बहू डिम्पल ने तय किया ससुर के लिए रिटर्न गिफ्ट!

By Shakti Prakash Shrivastva on December 12, 2022
0 191 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

मैनपुरी उपचुनाव में नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव की रिकार्ड जीत ने न केवल चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव के दिल के और नजदीक पहुचा दिया है बल्कि जल्द ही पार्टी में उनको वो सम्मान भी वापस दिलाने जा रहा है जिसकी वजह से उन्होंने अखिलेश या पार्टी से दूरियां बनाई थी। चूंकि इस बार पार्टी में शिवपाल की वापसी सौ फीसद बहू डिम्पल की वजह से हुआ था लिहाजा चाचा को पार्टी की तरफ से दिया जाने वाला रिटर्न गिफ्ट भी बहू डिम्पल की राय से ही तय हो रहा है। अब यादव परिवार से लेकर पार्टी संगठन तक में ये चर्चा होने लगी है कि बहू डिम्पल ससुर शिवपाल के लिए अखिलेश के द्वारा आखिर क्या रिटर्न गिफ्ट दिलाने जा रही है। माना जा रहा है कि डिम्पल के साथ लोकसभा सदस्यता की शपथ दिलाने दिल्ली गए अखिलेश ने वहीं डिम्पल की राय से मन बना लिया है कि चाचा को क्या देना है। बस अब उनके लखनऊ पहुँचने का इंतजार है। चाचा के गिफ्ट की औपचारिक घोषणा जल्द ही हो जाएगी। इस बाबत राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पार्टी में तीन ऐसे पद हैं जिनको शिवपाल यादव को बतौर रिटर्न गिफ्ट दे कर सकते हैं अखिलेश। पहला तो ये कि उन्हे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाए या प्रदेश अध्यक्ष या फिर राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाए। लेकिन चूंकि प्रदेश अध्यक्ष वगैरह तो शिवपाल पूर्व में रह भी चुके है इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इस बार उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। ऐसा कर के अखिलेश एक तीर से कई निशाने साधने का भी कार्य करेंगे। चाचा शिवपाल के यादव कुनबे में वापसी के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने उनकी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली थी साथ ही उनका सरकारी आवास भी खाली कराने की कवायद शुरू कर दिया था। संवैधानिक व्यवस्था की मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है। लिहाजा नेता प्रतिपक्ष बनते ही शिवपाल को कैबिनेट मंत्री वाला वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा पुनः मिल जाएगी साथ ही टाइप 6 श्रेणी का निर्धारित बंगला भी बरकरार रह जाएगा। शिवपाल इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के साइकिल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे। बाद में अपेक्षा के अनुरूप सम्मान न मिलने से आहत हो पार्टी से दूरी बना लिया था। मैनपुरी लोकसभा के हालिया सम्पन्न हुए उपचुनाव में वो बहू डिम्पल के अनुरोध पर पार्टी और परिवार में वापस आए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *