Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट पार्क : गीडा में 101 भूखंड चिन्हित, उद्यमी आवेदन करें 18 अगस्त से

गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट पार्क : गीडा में 101 भूखंड चिन्हित, उद्यमी आवेदन करें 18 अगस्त से

By Shakti Prakash Shrivastva on August 17, 2021
0 218 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। गोरखपुर में जिले की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना में शामिल रेडीमेड गारमेंट सेक्टर के लिए रेडीमेड गारमेंट पार्क स्थापित करने की योजना अब मूर्त रूप लेने लगी है। इस पार्क के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), गीडा के सेक्टर-26 क्षेत्र में अलग-अलग आकार के कुल 101 प्लॉट चिन्हित कर चुका है। गीडा प्रशासन ने इस बाबत आवंटन के लिए विज्ञापन भी जारी कर चुका है।

इच्छुक उद्यमी 18 अगस्त से 10 सितंबर तक प्लॉट के लिए गीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पार्क में उद्यमियों के लिए 500 वर्गमीटर से 5239 वर्गमीटर (एक एकड़ से अधिक) तक के प्लॉट है। इनमे वो अपनी सुविधा व आवश्यकता के अनुसार रेडीमेड गारमेंट यूनिट लगा सकेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से रेडीमेड गारमेंट को अक्टूबर 2020 में गोरखपुर की एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया गया था। ओडीओपी की स्कीम के तहत मिलने वाले पूंजी अनुदान समेत तमाम सुविधाओं व रियायतों से उद्यमियों ने रेडीमेड गारमेंट यूनिट/होजरी यूनिट लगाने में खासी दिलचस्पी दिखाई है। ओडीओपी के तहत ही मार्च माह में गोरखपुर के टाउनहाल मैदान में रेडीमेड गारमेंट की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें उद्यमियों की हौसलाफजाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे। तब ही उन्होंने यह घोषणा की थी कि गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाया जाएगा। गीडा व उद्योग उपायुक्त कार्यालय की तरफ से इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। ओडीओपी के तहत रेडीमेड गारमेंट यूनिट लगाने के लिए उद्यमियों की तरफ से स्थान की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर गीडा में रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भीटी रावत में बनने वाले रेडीमेड गारमेंट पार्क में उद्यमियों को प्लॉट देने के लिए गीडा की तरफ से विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद गीडा की तरफ से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार अग्रवाल के मुताबिक प्लॉट की साइज ऐसी रखी गई है कि छोटे से लेकर बड़े उद्यमी अपनी पूंजीगत क्षमता के मुताबिक निवेश कर सकेंगे। वहीं कमिश्नर रवि कुमार एनजी का कहना है कि आवेदन के उपरांत प्लॉट आवंटन और कब्जा देने की प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। जल्द से जल्द गारमेंट पार्क को पूर्ण स्वरुप में लाया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सके।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *