Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी के इन मंदिरों में जाना है तो फालो करना होगा ड्रेसकोड !

यूपी के इन मंदिरों में जाना है तो फालो करना होगा ड्रेसकोड !

By Shakti Prakash Shrivastva on May 18, 2023
0 106 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                 मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हो या चर्च ये सभी अपने धर्म विशेष के पूजा या इबादत स्थली होने के साथ-साथ आस्था और विश्वास का एक केंद्र भी है। ऐसे में अगर इन स्थलों से समाज में फैल रही विकृतियों या कुरीतियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाये तो अधिक संभावना है कि शासन-प्रशासन के प्रयासों से भी अधिक कारगर साबित हो सकता है। संभवतः इसी प्रयास के तहत मुजफ्फरनगर जिले के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर और अलीगढ़ के श्री गिलहराज मंदिर प्रशासन ने ऐलान किया है कि मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को अमर्यादित कपड़े नहीं पहनने होंगे। अलीगढ़ स्थित श्री गिलहराज मंदिर के महंत ने तो ड्रेसकोड़ के अलावा गैर हिन्दू श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है। बहरहाल इन मंदिरों के इस ऐलान की पूरे देश में चर्चा हो रही है। जहां एक बहुसंख्यक समाज मंदिरों के इस निर्णय की सराहना कर रहा है वही एक तबका इसका विरोध भी कर रहा है। मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से जिस ड्रेसकोड़ के अनुपालन की अपेक्षा की है उसके तहत श्रद्धालुओं को मंदिर में हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आने की अपील की है। यह भी कहा है कि यदि ऐसे कपड़े पहनकर आए तो बाहर से ही दर्शन कर मंदिर कमेटी का सहयोग करें। मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में एक सूचनात्मक पोस्टर मंदिर के दानपात्र के पास लगाया है। इस नोटिस की चर्चा शहर में हो रही है। मंदिर कमेटी के कानूनी सलाहकार अशोक कुमार शर्मा की मुताबिक नोटिस के जरिए श्रद्धालुओं को इस तरह की सलाह दी गई हैं। बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर तायल की मुताबिक मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया गया है। नोटिस बोर्ड लगाने से पहले कुछ लोगों की सहमति भी ली गई थी। नोटिस बोर्ड में सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह कर सहयोग की अपील की गई है।

दूसरी तरफ अलीगढ़ के श्री गिलहराज मंदिर में अब शालीन कपड़े पहनकर आने वाले हिंदू भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा। छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस, हाफ पैंट आदि कपड़ों को पहनकर आने वालों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोक दिया जाएगा। इस संबंध में मंदिर प्रशासन की तरफ से बकायदे पोस्टर भी लगाया गया है। हालांकि देर शाम इन पोस्टरों को हटाते हुए कहा गया है कि इसकी जगह दूसरे बड़े पोस्टर तैयार कराकर मंदिर के बाहर लगाए जाएंगे। मंदिर के महंत कौशलनाथ ने इस बाबत 17 मई दिन बुधवार को एक गाइड लाइन जारी की है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय ने इस निर्णय का स्वागत किया है। श्री पाण्डेय की मुताबिक इससे मंदिर में होने वाली अश्लील हरकतों में एवं चोरियों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *