Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • BJP में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को बताया कोबरा सांप

BJP में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को बताया कोबरा सांप

By Shakti Prakash Shrivastva on March 7, 2021
0 315 Views

 

कोलकाता-अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। पीएम जब मंच पर पहुंचे थे मिथुन ने उनका स्वागत भी किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मैंने एक बार जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था, लेकिन मैंने कभी एक ऐसे मंच पर रहने का सपना नहीं देखा था जहां इतने बड़े नेता और सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मौजूद होंगे।”भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया। घोष ने चक्रवर्ती को पार्टी का झंडा सौंपा। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी की मिथुन ने की जमकर तारीफ

इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती ने मंच से हुंकार भरी। उन्‍होंने कहा कि मैं कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा।रैली में उपस्थित जनसमूह से मिथुन ने कहा- ‘मैं असली कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। मैं जोलधरा सांप नहीं हूं, बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं। एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा। ‘ बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्‍मों के कई प्रसिद्ध डायलॉग्‍स भी सुनाए। उन्‍होंने अपना मशहूर डायलॉग ‘मारूंगा यहां लाश गिरेगी श्‍मशान में’ भी सुनाया। उन्‍होंने कहा कि यह डायलॉग अब पुराना हो गया है।बीजेपी के मंच से चक्रवती ने कहा ‘मैंने एक बार जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा था, लेकिन मैंने कभी एक ऐसे मंच पर रहने का सपना नहीं देखा था जहां इतने बड़े नेता और सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मौजूद होंगे। मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित किया जाना है। मैं जब 17 साल का था तब से ही समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *