Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोरखपुर एयरपोर्ट से होंगी रोजाना 35 उड़ानें ! जाने कब से

By Shakti Prakash Shrivastva on July 21, 2022
0 158 Views

 पूर्वाञ्चलनामा डेस्क

वह दिन दूर नही जब गोरखपुर स्थित गुरु गोरक्षनाथ एयर पोर्ट से 35 विमान उड़ान भरेंगे। अभी इस एयरपोर्ट से रोजाना 13 उड़ाने हो रहीं हैं। उड़ानों की संख्या बढ़ने में सबसे बड़ी बाधा आ रही है जगह की। क्योंकि एयरपोर्ट के अगल-बगल एयरफोर्स (रक्षा विभाग) की जमीन है। एयरफोर्स से एयरपोर्ट को जमीन मुहैया कराने के लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल गुरुवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने रक्षामंत्री से गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट के विस्तार के संबंध में चर्चा करते हुए सेना की 35 से 40 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथारिटी को देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने से एयरपोर्ट के एप्रन का भी विस्तार हो जाएगा। ऐसा होने पर यहाँ से 13 की बजाय 35 उड़ाने संभव हो सकेंगी। सांसद ने इस बाबत रक्षामंत्री को अवगत कराया कि गोरखपुर जिला प्रशासन एंव भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण जमीन की अदला-बदली को लेकर तैयार है। इसका प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है। सांसद ने मंत्री से गोरखा रेजीमेंट की जमीन को भी कैंट स्टेशन में मिलाने की मांग की। सांसद ने कहा कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। यहां पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। अनेक औद्योगिक इकाइयां विकसित हो रही हैं। पर्यटकों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एयरपोर्ट का विस्तारीकरण बहुत आवश्यक है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *