Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • दिल्ली / एन सी आर
  • 15 महीने में अमेरिका के बराबर होगा UP में सड़कों का नेटवर्क, जानिए किसने कहा

15 महीने में अमेरिका के बराबर होगा UP में सड़कों का नेटवर्क, जानिए किसने कहा

By Shakti Prakash Shrivastva on October 9, 2022
0 175 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव की आवाज में  पूरी रिपोर्ट  सुनने के लिए आडियो बटन पर क्लिक करें।

पूर्वाञ्चलनामा न्यूज, लखनऊ। जिस देश में विदेश माने अमेरिका और प्रगति माने अमेरिका में नौकरी की मान्यता हो उस देश में यदि कोई ये कहे कि यूपी में सड़कों का नेटवर्क अब अमेरिका के बराबर होगा। तो एकबारगी मन इस कथन पर यकीन करने को तैयार नही होता है। लेकिन यह बात अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने कही हो जो अपनी कथनी और करनी में सौ फीसद साम्यता के लिए जाना जाता हो तो फिर बात पर यकीन करना लाजिमी हो जाता है। इस तरह की बात शनिवार को लखनऊ में शुरू हुई चार दिवसीय इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन के उदघाटन मौके पर कही गयी। कहने वाला कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि हमें देश को पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। इसी संदर्भ में उन्होने कहा कि 2024 से पहले यानि 15 माह में ही यूपी में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं देगा। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि पैसों से ज्यादा जरूरी इच्छाशक्ति है। हमें वेस्ट (व्यर्थ) को वेल्थ (धन) में बदलना होगा। निर्माण की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ उसकी कीमत घटानी होगी। सड़क निर्माण में पर्यावरण के लिहाज से भी तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।

डीपीआर में मिल रहीं खामियाँ 

गडकरी की मुताबिक हर साल देश में 5 लाख सड़क हादसे होते हैं। इनमें 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती हैं। परियोजनाओं की डीपीआर में इतनी खामियां हैं कि ऑडिट में एक-एक परियोजना में 50-60 तक खामियां निकल रही हैं। इसलिए सड़क के निर्माण कार्य 25 साल तक मेंटेनेंस फ्री गुणवत्ता वाले होने चाहिए।

सीएम योगी ने जताई हादसों पर चिंता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंजीनियर सड़कों की डिजाइन सुधारने पर ध्यान दें, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। उनके मुताबिक कोरोना महामारी से 23,600 मौतें हुईं, जबकि सड़क हादसों में हर वर्ष 20-21 हजार मौतें होती हैं। इसके लिए और गंभीर प्रयास की आवश्यकता है।

यूपी मेडल देगी  प्रदेश सरकार

सीएम ने सुझाव दिया कि इंडियन रोड कांग्रेस में तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए यूपी मेडल की शुरुआत होनी चाहिए। यह मेडल उत्तर प्रदेश सरकार देगी।

तकनीक में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो

सीएम ने कहा कि आईआरसी को सड़कों के बारे में ऐसी एडवाइजरी हर साल जारी करनी चाहिए जो राज्यों के लिए अनिवार्य हो। साथ ही सड़क तकनीक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए।

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग का आह्वान

गडकरी ने कहा कि पूरे देश में ऑटो सेक्टर का कारोबार 7.5 लाख करोड़ रुपये का है। इससे चार करोड़ रोजगार पैदा हो रहे हैं। सबसे ज्यादा जीएसटी इसी सेक्टर से आता है। साथ ही ईंधन भी 70 लाख करोड़ रुपये का आयात करना पड़ता है। इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा से ज्यादा उपयोग की आज आवश्यकता है। अगले पांच सालों में यूपी में पेट्रोल-डीजल के वाहन समाप्त करने का आह्वान किया।

इस मौके पर केन्द्रीय सड़क राज्यमंत्री वी के सिंह, राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितीन प्रसाद, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण, एनएचएआई की अध्यक्ष अलका उपाध्याय, क्षेत्रीय अधिकारी एमके जैन व परियोजना निदेशक अमित चित्रांशी, आईआरसी के महासचिव संजय निर्मल भी मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *