Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • प्रयागराज में फिर हुई बमबाजी, ‘गुड्डू मुस्लिम’ स्टाइल में फेंके गए बम

प्रयागराज में फिर हुई बमबाजी, ‘गुड्डू मुस्लिम’ स्टाइल में फेंके गए बम

By Shakti Prakash Shrivastva on April 7, 2023
0 145 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

      प्रयागराज शूट आउट जैसे सरकार को कटघरे में खड़ी कर देने वाली वारदात को अभी कुल डेढ़ महीना भी नहीं बीता कि बेखौफ बदमाशों ने प्रयागराज में सरेआम बमबाजी कर पुलिस के इकबाल को फिर से चुनौती दे डाली। गुरुवार की रात घटी इस घटना में न्याय नगर झूसी में रहने वाली बीजेपी नेत्री और थानपुर की प्रधान विजयलक्ष्मी चंदेल की गाड़ी पर दो मोटरसाइकिलों से आए बदमाशों ने एक-एक बम फेंककर फरार हो गए। बम फटते ही अगल-बगल धुआं पसर गया। उस समय शाम को प्रधान का बेटा अपने दोस्त के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने आवास विकास कालोनी-3 आया हुआ था। वही पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस घटना ने सरकार और पुलिस को एक बार फिर कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। क्योंकि प्रयागराज शूट आउट में जहां पूर्व विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल समेत दो सुरक्षाकर्मी बम और गोलियों के शिकार हुए थे। शूटआउट में अभी तक किसी शूटर की गिरफ्तारी न होना यूपी पुलिस की कार्यदक्षता पर कई सवाल खड़ा कर ही रहा था कि बदमाशों ने फिर से बमबारी की घटना को अंजाम दे डाला। तकनीकी के मौजूदा दौर और योगी आदित्यनाथ जैसे सख्त प्रशासक के होते हुए भी इस महत्वपूर्ण घटना का अनावरण मतलब मुख्य आरोपियों की पकड़ में न आना सिस्टम को नए सिरे से बदलाव की आवश्यकता जताती है। जिस मामले में योगी जैसे मुख्यमंत्री ने चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान माफियाओं को मिट्टी मै मिलाये जाने का वक्तव्य दिया था वहाँ अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बजाय आज तक उनकी परछाई तक नहीं पकड़ पा रही है पुलिस। इसी का नतीजा का है बदमाश नए सिरे से सिर उठाने की जुगत कर रहे हैं। और बमबाजी जैस घटना करने का भी दुस्साहस कर रहे हैं। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि मुह ढके दो-दो की संख्या में कुल चार बदमास मोटरसाइकिल से आते है और स्कार्पियो गाड़ी के बगल में पहुँचते हुए ताबड़तोड़ दो बम गाड़ी पर फेंके और भाग गए। हरकत में आई पुलिस ने अभी तक कुछ संदिग्धों को पकड़ रखा है। पूछताछ जारी है। संभव है कि इस मामले का पर्दाफाश हो जाए और जल्द ही अपराधियो को सलाखे के पीछे पहुंचाया जाये। लेकिन उस दुस्साहस पर सरकार क्या करेगी जिसका प्रदर्शन बदमाशो ने महज चंद महीनों के अंदर फिर से अतीक गैंग के बमबाज़ गुड्डू मुस्लिम की तरह बेखौफ बमबाजी कर पुलिस को चुनौती दे कर किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *