Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

मिशन 2024 : विपक्ष को ‘पोस्टर’ का सहारा !

By Shakti Prakash Shrivastva on September 11, 2022
0 204 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

एक कहावत है डूबते को तिनके का सहारा। केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार को सत्ता से अपदस्थ करने में लगे विपक्ष को इन दिनों तिनके के रूप में पोस्टर मिल गया है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय के अगल-बगल एक अनूठा पोस्टर (Poster) लगाया जा रहा है। पोस्टर (Poster) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बिहार में हालिया हुए तख़्ता पलट के बाद सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तस्वीर लगी हुई है। पोस्टर (Poster) में तस्वीरों के अलावा ‘यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार’ भी लिखा हुआ है। ये पोस्टर (Poster) विपक्ष की चुनावी मुहिम की न केवल चुगली कर रहे हैं बल्कि उनकी पूरी कार्ययोजना के आगाज की दुदुंभी भी बजा रहे हैं। ये पोस्टर (Poster) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे हैं। इस मुहिम में लगे सपा नेताओं के इस प्रयास से इस बात का संकेत मिलता है कि उन्हें यकीन है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगभग सवा सौ सीटों पर जीत दर्ज कर मजबूत विपक्ष के तौर पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीजेपी (BJP) जैसी पार्टी को दांव दे बिहार मे सरकार बनाने वाले जेडीयू (JDU) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यदि मिल जाएँ तो लोकसभा में बीजेपी (BJP) की ताकत को कमजोर किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आई पी सिंह की मुताबिक इस तरह पोस्टर (Poster) अन्य स्थानों पर भी लगेंगे। बाकायदा इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

राजनीति के जानकारों की मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार मिलाकर लोकसभा की कुल लगभग सवा सौ सीटें हैं। इनमें पिछले चुनाव में बीजेपी (BJP) को लगभग सौ सीटों पर विजय मिली थी। हालांकि अब वैसे हालात नही हैं। तब बिहार में जेडीयू (JDU) के साथ मिलकर बीजेपी (BJP) ने 40 में से 39 सीटों पर कब्जा किया था लेकिन अब जेडीयू (JDU) साथ नही है और साथी रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब वहाँ सत्तासीन भी हो गए हैं लिहाजा समीकरणों के लिहाज से बीजेपी (BJP) की सीटों में कमी आनी तय है। उत्तर प्रदेश में भी पहले की अपेक्षा अखिलेश (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मजबूत हुई है। इसलिए यहाँ भी स्थितियाँ पूर्व की भांति सहज नहीं होंगी।

राजनीति के जानकारों की मानें तो बिहार में जेडीयू (JDU) सुप्रीमों ने जिस तरह से बीजेपी (BJP) को पटखनी देते हुए बिहार की सत्ता हथियाई है उससे विपक्ष का मनोबल भी अपेक्षाकृत बढ़ा है। इतना ही नही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्लिप आफ टंग से चालीस लीटर आटा के बयान पर कांग्रेस(Congress) के पलटवार से पहली बार बीजेपी (BJP) भी  बैकफुट पर दिखी है। इसमे सोशल मीडिया पर बीजेपी (BJP) की जमकर किरकिरी हुई है। इसके बाद केंद्र की सत्ता संघर्ष में बीजेपी (BJP) के सामने खड़ी कांग्रेस (Congress) का भी आत्मविश्वास बढ़ा है। बिहार में दुबारा कुर्सी पाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज नीतीश ने भी दिल्ली में विपक्ष के कद्दावर नेताओं से मिलकर उनको एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया हैं। इस तरह अपेक्षाकृत वापस आए आत्मविश्वास से विपक्ष काफी आशान्वित है। बीजेपी (BJP) विरोध में महाराष्ट्र में शिवसेना का साथ छूटना, बिहार में जेडीयू (JDU) का अलग होना जैसी घटनाएं भी विपक्ष के लिए संजीवनी सरीखी साबित हो रही हैं। जानकारों की माने तो ऐसे में बढ़े आत्मविश्वास से विपक्ष अब पोस्टरों के सहारे देशभर में बीजेपी (BJP) विरोधी माहौल बनाना चाहता है। इससे यह तय है कि बीजेपी (BJP) के लिए मिशन 2024 बहुत आसान नही रहेगा।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *