Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • योगी सरकार-2 : नए चेहरों की इंट्री, बेबी रानी मौर्य, ए के शर्मा डिप्टी सीएम बनेंगे!

योगी सरकार-2 : नए चेहरों की इंट्री, बेबी रानी मौर्य, ए के शर्मा डिप्टी सीएम बनेंगे!

By Shakti Prakash Shrivastva on March 14, 2022
0 294 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

        बहुमत का आंकड़ा पार कर मिथक तोड़ते हुए दूसरी बार प्रदेश में सत्तारूढ़ होने जा रही बीजेपी अब योगी आदित्यनाथ की ही अगुवाई में नए मंत्रिमंडल के गठन की कवायद में जुट गई है। इस बार नई सरकार के सामने पिछली सरकार की तुलना में चुनौतियाँ अधिक है। इस बार सरकार को न केवल अपने घोषित एजेंडे पर प्रभावी गंभीरता रखनी है बल्कि हर उस समीकरण को सही करना है जिसे साध कर विपक्ष बीजेपी को लगातार ललकारता रहा है। किसानों की नाराजगी को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां विशेषकर सरकार को जाटों-गूजरों को फिर से अपने पाले में लाने की कोशिश करनी होगी। इसके लिए चर्चा है कि पश्चिमी यूपी के इलाके में अपना अलग दबदबा रखने वाले कद्दावर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान को केंद्र से राज्य की राजनीति में उतारते हुए बीजेपी उन्हे मंत्री बना सकती है। इसके अलावा साहिबाबाद क्षेत्र से रिकार्ड जीत दर्ज करने वाले सुनील शर्मा और नोएडा से दूसरी बार निर्वाचित विधायक पंकज सिंह को मंत्रिमण्डल में स्थान दिया जा सकता है। यह तय लग रहा है कि योगी सरकार-1 के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जय प्रताप सिंह, बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, आशुतोष टंडन, रमापति शास्त्री, अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नन्द गोपाल नंदी को दुबारा जगह मिल जाए वहीं चर्चा है कि डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और मंत्री महेंद्र सिंह को सरकार से संगठन में लाया जा सकता है। नए चेहरों में अपनी ज्वाइनिंग के समय से ही खासे चर्चित केंद्र में नौकरशाह रहे ए के शर्मा को डिप्टी सीएम और उत्तराखंड के राज्यपाल की कुर्सी छोड़ आगरा से चुनाव लड़कर जीती बेबी रानी मौर्य को भी डिप्टी सी एम बनाने की खासी चर्चा है। इतना ही नहीं अपनी आईपीएस की नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले दो नए अधिकारियों असीम अरुण (कन्नौज से विधायक) और राजेश्वर सिंह (सरोजिनी नगर से विधायक) को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। दया शंकर सिंह, केतकी सिंह और जय वीर सिंह के साथ-साथ तेज तर्रार पत्रकार व मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी को भी मंत्रिपरिषद मे स्थान दे पार्टी युवाओं व ब्राह्मणों को भी साधने का एक प्रयास कर सकती है। इसके साथ ही पूर्वाञ्चल के चर्चित बाहुबली पंडित हरिशंकर तिवारी को पटखनी दे चुके राजेश त्रिपाठी चिल्लूपार से पंडित तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी को हरा कर तीसरी बार विधायक बने है। विशिष्ट तेवर के नाते योगी आदित्यनाथ के नजदीकियों में शुमार श्री त्रिपाठी को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। पिछली बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मिले अनुभवों की वजह से सहयोगियों के प्रति शुरू से उदारता दिखा रही बीजेपी इस बार  निषाद पार्टी के डॉ संजय निषाद के अलावा उनके एक और सहयोगी को मंत्री पद दे सकती है। अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) से भी दो या तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस तरह से योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल में नए चेहरों की खासी तादाद देखने को मिल सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *