Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

अलविदा राजू : डूब गया स्टैंड अप कामेडी का सितारा

By Shakti Prakash Shrivastva on September 21, 2022
0 428 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

लगभग तीन दशक से भी अधिक समय तक देश-दुनिया को हेल्दी कामेडी से गुदगुदा कर हँसा कर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी अंतिम सांस ली। इस तरह लगभग 42 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने वाला स्टैन्ड अप कामेडी का सितारा सदा-सदा के लिए डूब गया। 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक होने के बाद से राजू लगातार आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में गहन चिकित्सा कक्ष में ही रहे। 1963 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव के परिवार का आर्थिक आधार बहुत मजबूत नही था। लेकिन जन्मजात विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न राजू ने बचपन के संघर्ष से सफल जीवन के लिए रास्ता बनाया। नब्बे का दशक राजू के लिए टरनिंग प्वाइंट साबित हुआ। मुंबई का रुख करने के बाद कामेडी के अति प्रतिष्ठित मेगा इवेंट ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ कार्यक्रम में राजू सेकंड रनरअप रहे। इसके बाद से राजू ने फिर पीछे मुड़कर नही देखा। दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ने लगा। देश ही नही दुनिया के कई देशों में राजू का स्टेज शो होने लगा। मुंबई फिलमोद्योग के नामचीन सितारों की टीम में भी राजू की डिमांड होने लगी। देखते ही देखते राजू का आर्थिक ढांचा काफी बेहतर हो गया। लेकिन मुंबई में खासी शोहरत मिलने के बावजूद राजू अपने शहर कानपुर से कभी दूर नही रहे। अपने साथियों-संबंधियों के लिए राजू वही बने रहे जो मुंबई जाने से पहले थे। इसी वजह से राजू के चाहने वालों की बड़ी लंबी–चौड़ी फेहरिष्त हो गई। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार जब 2017 में बनी तो राजू श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने फिल्म बंधु का चेयरमैन बना दिया। अभी तक वो इस पद पर रहे। इन्ही के कार्यकाल में राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना की गई। फिल्मसिटी का कार्य प्रगति पर है। राजू ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की जिनमें मैंने प्यार किया, बाजीगर, बाम्बे तू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया प्रमुख है। आज बेशक राजू सशरीर हमारे बीच नही है लेकिन राजू की कामेडी खासकर उनका कैरेक्टर ‘गजोधर’की याद हर हिन्दुस्तानी के दिल में युगों-युगों तक रहेगी, उन्हे हँसाएगी भी और राजू के लिए रुलाएगी भी। अलविदा राजू।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *