Responsive Menu
Add more content here...
March 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • संघ की राह चला ‘आप’ : यूपी में लगाएगी 10 हजार शाखाएं

संघ की राह चला ‘आप’ : यूपी में लगाएगी 10 हजार शाखाएं

By Shakti Prakash Shrivastva on May 1, 2022
0 65 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

         पूरे देश भर में कस्बे-कस्बे शाखाओं का आयोजन कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आज अनुशासित संगठनात्मक ढांचे के आधार पर देश का सबसे मजबूत संगठन बन गया है। अब आम आदमी पार्टी भी संघ की शाखाओं के आयोजन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में दस हजार शाखाये लगाएगी। आगामी छः माह में कुल दस हजार शाखाओं को आम आदमी पार्टी ने तिरंगा शाखा नाम दिया है। लखनऊ में पार्टी के राज्य सभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए शनिवार को इस योजना का खुलासा किया। श्री सिंह की मुताबिक पार्टी छः  माह में 10 हजार तिरंगा शाखा लगाएगी। इसकी शुरुआत एक जुलाई से होगी। पार्टी ने संगठन को और मजबूत करने के लिए हर 30 घरों पर एक मोहल्ला प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है। पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की इस कवायद के बीच पार्टी प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के सभी वार्ड सदस्य, चेयरमैन और मेयर का चुनाव भी लड़ेगी। प्रदेश में काबिज बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्री सिंह ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच नफरत फैलाकर देश को कमजोर कर रही है। महंगाई की मार से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है युवाओं में बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारी से तंग आ प्रदेश का युवा फांसी लगाने को मजबूर है। अफसोस इस बात का है ऐसी स्थिति में भी इन मुद्दों पर कहीं चर्चा तक नहीं हो रही है। स्कूलों व अस्पतालों की बदहाली की चर्चा सरकार के माननीय मंत्री ही कर रहे हैं। सरकार की दूरदर्शिता के अभाव में प्रदेश में बिजली संकट चरम पर है। बिजली संकट और ऊपर से बेतहाशा गर्मी ने आदमी का जीना मुहाल कर रखा है। श्री सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोयला कमी का बहाना बनाकर अडानी को फायदा पहुँच रही है इसकी विधिवत जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अभी 14 हजार एकड़ भूमि अडानी को दी गई है। प्रदेश में अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर नेताओ-अधिकारियों के घरों पर नहीं चल रहा है जिन्होंने अवैध कब्जे कर रखे हैं। उन्होंने बताया कि तिरंगा शाखाओं में भारत का तिरंगा लगाकर कस्बों, शहरों व पार्कों में भारत का संविधान पढ़ा जाएगा। शाखाओं में जो सभा आयोजित होगी उसमें बाबा साहब, महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह आदि महापुरुषों पर चर्चा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *