Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • जेईई मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं टलीं, बाद में होगा नई तारीख का एलान

जेईई मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं टलीं, बाद में होगा नई तारीख का एलान

By Nikhil Pal on April 18, 2021
0 221 Views

नई दिल्ली(एजेंसी)- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) का अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।यह जेईई एग्‍जाम का तीसरा सेशन था और परीक्षा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। बता दें कि इस साल परीक्षा 4 बार आयोजित की जानी है जिसमें पहले 2 सेशन की परीक्षा पूरी हो चुकी है और उनके रिजल्ट भी आ चुके हैं।

बाद में होगा नई तारीखों का एलान

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र सोशल मीडिया पर शिक्षामंत्री और NTA से परीक्षा कुछ समय के लिए स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, एजेंसी ने परीक्षा स्‍थगित करने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर अभी तक एग्‍जाम के एडमिट कार्ड (NTA JEE Main Admit Card 2021) भी जारी नहीं किए हैं। कुछ छात्रों ने साथ आकर एक ट्विटर ग्रुप भी बनाया और #postponejee2021 हैशटैग के साथ परीक्षाएं स्‍थगित करने की मांग सोशल मीडिया पर उठा रहे थे।इंजीनियरिंग छात्रों के हंगामे के बाद एनटीए ने एग्जाम पोस्टपोंड का नोटिस जारी किया है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों और परीक्षा के अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, जेईई मुख्य 2021 अप्रैल सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस बीच, उम्मीदवार अपने घरों के आराम से एनटीए अभय ऐप (NTA Abhyas App) पर चैप्टर वाइज टेस्ट कर सकते हैं।केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सूचना दी कि वर्तमान कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने एनटीए को जेईई (मुख्य) – 2021 अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं यह दोहराना चाहूंगा कि हमारे छात्रों और उनके एकेडमिक करियर की सुरक्षा, शिक्षा मंत्रालय और मेरी प्रमुख चिंता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *