Responsive Menu
Add more content here...
March 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

कोरोना से चिंतित IMA की CM-PM से दरकार : डाक्टरों को तीसरा बूस्टर डोज़ लगाए सरकार

By Shakti Prakash Shrivastva on July 17, 2021
0 297 Views

इंदौर, (संवाददाता)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA)की स्थानीय शाखा का मानना है कि डाक्टरों को लगाए गए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगे अधिक समय हो गया है। अधिक समय होने से उनमें एंटी बाडी लेवल भी कम हो गया है। इससे उन्हें संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में  डाक्टरों को और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का तीसरा बूस्टर  डोज़ लगाया जाना नितांत आवश्यक है। इस बाबत IMA की स्थानीय शाखा ने बाकायदा पीएम और सीएम से पत्र लिखकर गुहार लगाई है।

शहर में एक तरफ स्थानीय प्रशासन कोरोना वैक्सीन के पहले डोज़ का 82 फीसद लगाने का दावा कर रहा वहीं IMA की स्थानीय शाखा पिछले हफ्ते भर से डाक्टरों को तीसरी बूस्टर डोज़ दिये जाने की मांग कर रहा है। IMA इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी की मुताबिक अब डॉक्टरों को तीसरे बूस्टर डोज की जरूरत है। क्योंकि बतौर फ्रंट लाइन वर्कर सबसे ज्यादा खतरा उन्ही को है। उनकी मुताबिकी 16 जनवरी को देशव्यापी वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। इस के तहत डॉक्टरों को फरवरी के अंत तक दूसरी डोज भी लग गए थे। ऐसे में चार माह (120 दिन) से अधिक हो गए हैं। अब उनकी एंटी बॉडी लेवल कम होने लगी है। डॉ. जोशी का कहना है कि अप्रैल में मैंने खुद का टेस्ट कराया तो एंटीबॉडी लेवल 20 से ज्यादा था जो अब 3 हो गया है। ऐसी स्थिति अन्य डॉक्टरों की भी है। इसके चलते अब उन्हें कॉकटेल के रूप में तीसरा बूस्टर डोज की अविलंब आवश्यकता है। इसके तहत जिन डॉक्टरों को जैसे पहले कोविशील्ड के डोज लगे हैं उन्हें बूस्टर के रूप में स्पूतनिक या कोवैक्सीन का डोज भी लगाए जा सकते हैं। अभी एंटी बॉडी लेवल कम है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है तो सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है। IMA ने CM-PM को पत्र लिखकर व ट्वीट कर बूस्टर डोज की मांग की है। IMA, मप्र के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. संजय लोंढे की मुताबिक कुछ समय पहले हमने भी मांग की थी। शनिवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने बताया कि यह टेक्निकल इश्यू है। इस पर ICMR के सुझावों पर हम निर्भर है। जैसे ही कोई निर्देश मिलता है अविलंब उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *